जय विजय की रचनाकार अंजु गुप्ता की सुपुत्री श्रेया गुप्ता ने अपने ग्रीष्मावकाश के दिनों में खाली समय का सदुपयोग रेखाचित्र बनाने में किया। उनके बनाये कुछ रेखा चित्र यहाँ प्रस्तुत हैं।
— डॉ. विजय कुमार सिंघल
जय विजय की रचनाकार अंजु गुप्ता की सुपुत्री श्रेया गुप्ता ने अपने ग्रीष्मावकाश के दिनों में खाली समय का सदुपयोग रेखाचित्र बनाने में किया। उनके बनाये कुछ रेखा चित्र यहाँ प्रस्तुत हैं।
— डॉ. विजय कुमार सिंघल
प्रिय बच्चो, क्रिसमस और नया साल मुबारक हो, हम आपसे हर महीने किसी-न-किसी ख़ास विषय से जुड़ी हुई ख़ास बातें आपको बताते हैं. 25 दिसम्बर को इस महीने का ख़ास दिन क्रिसमस है, जिसे हम बड़ा दिन भी कहते हैं. आज हम क्रिसमस के बारे में ही आपको कुछ ख़ास बातें बताते हैं. क्रिसमस को […]
प्रिय बच्चो, जय हिंद, कविता लिखना सीखते-सिखाते एक साल पूरा हो चला है. नए साल की आहट आने लगी है. बाज़ार सजने लगे हैं. कविता लिखना सीखने के क्रम में हम आपको अनेक विषयों पर कविता लिखना सिखाते रहे हैं. साल के इस आखिरी पड़ाव पर आज हम आपको इस क्रम में जीवन के लिए […]
(1) जैसे उसकी कौंधे बिजली कैद सभी उसमें हो जाते कम्प्युटर से लैपटॉप तक घूम-घाम कागज बन आते उत्तर – कैमरा (2) खेत में थी हरी हाथ में लाल है पा गयी जो इसे दिखती खुशहाल है उत्तर – मेंहदी (3) लंबी-मोटी रौब जमाएँ दुबली-पतली सभ्य बनाएँ नहीं जबरदस्ती वैसे तो चाहें तो पूरी हटवाएँ […]
Comments are closed.
आभार सर।