गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

वक़्त के अनुसार सबको ही बदलना चाहिए।
जिस तरफ़ जाए ज़माना, साथ चलना चाहिए।
गूँज वंदे-मातरम् की है फ़िज़ाओं में घुली,
हम सभी के कंठ से यह स्वर निकलना चाहिए।
सरहदों पर गर पड़ोसी कुछ ग़लत हरकत करे,
ख़ून तो मेरी रगों में भी उबलना चाहिए।
दूसरों की राह में कुछ रोशनी हम कर सकें,
इसलिए तो दीप के मानिंद जलना चाहिए।
रहनुमा की सोच में हर देशवासी के लिए,
एक बेहतर ज़िंदगी का ख़्वाब पलना चाहिए।
— बृज राज किशोर ‘राहगीर’

बृज राज किशोर "राहगीर"

वरिष्ठ कवि, पचास वर्षों का लेखन, दो काव्य संग्रह प्रकाशित विभिन्न पत्र पत्रिकाओं एवं साझा संकलनों में रचनायें प्रकाशित कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ सेवानिवृत्त एलआईसी अधिकारी पता: FT-10, ईशा अपार्टमेंट, रूड़की रोड, मेरठ-250001 (उ.प्र.)