हम दोष ढूंढने में हैं माहिर
शब्द पकड़ बैठ जाते हैं
शब्दों के पीछे की भावना
नहीं हम पढ़ पाते हैं
❤️🙏
*ब्रजेश गुप्ता
मैं भारतीय स्टेट बैंक ,आगरा के प्रशासनिक कार्यालय से प्रबंधक के रूप में 2015 में रिटायर्ड हुआ हूं
वर्तमान में पुष्पांजलि गार्डेनिया, सिकंदरा में रिटायर्ड जीवन व्यतीत कर रहा है
कुछ माह से मैं अपने विचारों का संकलन कर रहा हूं
M- 9917474020
संबंधित लेख
हिन्दी दिवस
गम्भीरता का ओढ़ लबादा, आज फिर एक वर्ष बाद हिन्दी दिवस पर, फिर बैठा,,, अभिजात्य वर्ग । दे अँग्रेजी में भाषण… कर रहा है चिंतन,,, हिन्दी और इसकी दुर्दशा का ॥ अंजु गुप्ता
योजना
योजना परमात्मा के पास आपको देने के लिए, हमेशा कुछ-न-कुछ होता है, हर समस्या का हल, हर परछाई के लिए प्रकाश, हर दुख से निज़ात के लिए कोई निदान और हर आने वाले कल के लिए कोई-न-कोई योजना.
पप्पू एंड पप्पी डे
कौन कहता है अदावत करो; हो सके तो मुझसे भी प्रेम कर लो ! ×××× ‘राजनीति’ एक ‘गुप्तरोग’ है, जो अपने आप लग जाती है ! जिसे बताया नहीं जाता, किन्तु लोग इसे जान ही लेते हैं ! ×××× इश्क़ का रंग है लाल, किन्तु वो थी आज पीली, और मुझपर थी- लाल-पीली ! ×××× […]