उन्हें तकलीफ है हमारे रिजर्वेशन से
उन्हें तकलीफ है कोरोना वैक्सिनेशन से
आरक्षण,सब्सिडी,संसाधनों पर तो हक है
कभी लगाव नहीं देख पाया ‘नेशन’ से।
— सुरेश मिश्र
उन्हें तकलीफ है हमारे रिजर्वेशन से
उन्हें तकलीफ है कोरोना वैक्सिनेशन से
आरक्षण,सब्सिडी,संसाधनों पर तो हक है
कभी लगाव नहीं देख पाया ‘नेशन’ से।
— सुरेश मिश्र
अमीर दौलत जोड़ते ,गरीब ढोता लाश , विलसित नेता जी हुए, कौन करे प्रकाश || बाढ़ राहत योजनाये ,चढ़ी बहुत परवान , जनता भूखी मर रही,रोता मिला किसान || जलथल सारा एक हुआ ,एक दिखे आकाश, श्मशान तक गायब हैं, सडती मिलती लाश || बढ़ी बाढ़ को देखकर,जनता करे पुकार , नेता लालू कह रहे, […]
बेटी तो कोमल कली ,बेटी तो तलवार ! बेटी सचमुच धैर्य है,बेटी तो अंगार !! बेटी है संवेदना,बेटी है आवेश ! बेटी तो है लौह सम,बेटी भावावेश !! बेटी कर्मठता लिये,रचे नवल अध्याय ! बेटी चोखे सार का,है हरदम अभिप्राय !! बेटी में करुणा बसी,बेटी में है धर्म ! बेटी नित मां-बाप प्रति,करती पूरा कर्म […]
शब्द सँवारे हृदय को, हरें सकल दुख पीर। मीत बनें ज्यों कष्ट में, शुष्क धरा को नीर। सघन प्रेम से जब रचें, शब्दों का संसार। सतत बहे तब जगत में, नेह नीर की धार।। शब्दों की सुख छाँव में, सदा मिले आराम। साधक को देते रहे, सिद्धि मधुरता नाम।। शब्दों से मत खेलिए, शब्द भरे […]