गीतिका/ग़ज़ल

दोहा गीतिका

बागो में क्यों खो गई, फूलो कि मुस्कान
क्यों पंछी उड़ते नही,क्यों है बन्द उड़ान
क्यों आँखो में नीर है,कहां लगे हैं घाव
क्यों सपनो पर बैन है,क्यों मायूस जहान
कोन पड़ा बीमार है,जिसके दवा न पास
इतनी चिन्ता किस लिए,क्यों है दुखी किसान
ठीक नही हालात क्या,क्यों सूखे हैं गाल
बारिश ने क्या कर दिया,फसलों का नुकसान
सड़को पर क्यों सो रहे,सर्दी में श्री मान
गिनती उनकी बढ़ रही,जो हैं बिना मकान
क्यों जगते हो रात भर,पास नही क्या काम
रोजगार क्या छिन गया,क्या भूखी सन्तान
क्यों इतने कमजोर हो,खाली क्यों है थाल
घर में खाने का नही,क्या कुछ भी सामान
जो जीवन से लड़ रहे,सुबह, शाम, दिन,रात
 जीवन दूभर है बहुत,क्या जीना आसान
— शालिनी शर्मा

शालिनी शर्मा

पिता का नाम-स्वर्गीय मथुरा प्रसाद दीक्षित माता का नाम -श्रीमती ममता दीक्षित पति का नाम-श्री अनिल कुमार शर्मा वर्तमान स्थायी पता- केऐ-16 कर्पूरी पुरम गाजियाबाद फोन न0- 9871631138 जन्म एंव जन्म स्थान-09.04.1969, परीक्षित गढ़ गाजियाबाद उप्र शिक्षा एवं व्यवसाय-बीएससी बीएड़,अध्यापिका व सहायक NCC आफिसर (13 यूपी गर्ल्स बटालियन) प्रकाशित रचनाएं एवं विवरण-अमर उजाला काव्य में 48 रचनायें प्रकाशित, विभिन्न पत्रिकाओं में रोज रजनाएं प्रकाशित होती हैं,दो तीन सम्मान प्राप्त