कविता

जवानी

कुछ लोग
कभी नहीं होते बूढ़े
मरते दम तक
ये जीते हैं
जवानी के भ्रम में,
कई किस्में हैं
इन बूढ़े ‘जवानों’ की
न कलमकार बूढ़ा होता है
न काले कोट वाले या सफेदपोश,
न ठेकेदार, समाजसेवी, चोर-डकैत, तस्कर
और अपराधी,
न संत-महंत-मठाधीश
और सेठ-साहूकार
या धंधेबाज भ्रष्ट अफसर,
जनता की जवानी छिनकर
लगे रहते हैं ये
खुद को जवान
बनाए रखने की जुगत में
मरते दम तक,
जवानी में ही बूढ़ी हो जाती है
जनता
इनका शिकार होकर।

— डॉ. दीपक आचार्य

*डॉ. दीपक आचार्य

M-9413306077 dr.deepakaacharya@gmail.com