‘विचार प्रवाह साहित्य मंच’ द्वारा अखिल भारतीय #लघुकथा अधिवेशन इंदौर (मप्र), रविवार, 19 मार्च 2023, राजेंद्र माथुर सभागृह, इंदौर प्रेस क्लब में लघुकथा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मुझे यानी सविता मिश्रा ‘अक्षजा’ आगरा, यूपी को साहित्य अकादमी भोपाल के निदेशक श्री विकास दवे द्वारा सम्मानित किया गया।
संबंधित लेख
पञ्च दिवसीय यजुर्वेद पारायण यज्ञ संपन्न
आर्यसमाज नया बाज़ार के पूर्व प्रधान डॉ० आनंद मोहन सक्सेना (नेत्र विशेषज्ञ) जी के सेवानिवृत होने पर ही किसी एक वेद से यज्ञ करने का संकल्प था| ईश्वर की कृपा से दीर्घकाल के उपरांत ३० अप्रैल से ४ मई २०१५ तक बैंक कालोनी, ग्वालियर (म० प्र०) में पञ्च दिवसीय यजुर्वेद परायण यज्ञ का आयोजन हुआ […]
चित्रकार गब्बर “जनपद गौरव सम्मान” से सम्मानित
नई दिल्ली। आज कल अपनी कू्ची से कैनवास पर रंग भरके व चावल से विभिन्न प्रकार की कलाकृति बनाकर सबके दिलों पर जगह बनाने वाले चित्रकार को नव वर्ष पर रायवरेली जिले मे आयोजित कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्र की तमाम हस्तियों सहित सम्मानित किया गया। क्षेत्र के चांदा गॉव निवासी चित्रकार गब्बर को जिले मे सदभाव […]
दीक्षांत समारोह
28 जनवरी, आबूरोड, शांतिवन में अन्नामलाई विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देश के सभी राज्यों के विद्यर्थियों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया। लखनऊ की निवेदिता श्रीवास्तव को परास्नातक (मूल्य व आध्यात्मिकता) की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने हेतु डिग्री देकर सम्मानित किया गया।