आओ मेरी प्रेयसि! जी भर मैं दुलराऊं। तेरा रूप मनोहर मेरे मन की जलधारा, तुम कुछ इतनी सुन्दर ज्यों फूलों की माला, तेरे चलने पर यह धरती है मुस्काती, देखकर रुप तुम्हारा किरणें भी शरमातीं ,...
पीड़ित को दे तारीखें जब, सो जाती है न्याय व्यवस्था। तब कानून कबीलों वाले, जनता को भाने लगते हैं।। कुछ सत्ता की उदासीनता, कुछ शाशन का नाकारापन। नही सुनिश्चित कर पाता जब, तय कानूनो का अनुपालन।।...
ठूंठ वृक्ष है रहित पात से ,सन्नाटा है छाया । हरियाली का चीर हरण कर ,पतझड़ है इतराया ।। नयन नीर भर खड़ा अकेला ,साथी छूटे जबसे । किसको अपनी दशा दिखाए ,मौन विहग है कबसे...
जो विपदा में साथ दे, और हरे सब पीर। साथी सच्चा है वही, रहे सदा गंभीर।। बातें हितकर जो करें, और मधुर व्यवहार। उसे हितैषी जानिए, कहे प्रेम सुन यार। मिलने पर हर्षे सदा, होवे आत्म...
सुमिरन करके जगदंबा को ,नारायण के चरण मनाय लिखूँ लड़ाई प्रियंका की, पंचो सुनिये ध्यान लगाय एक लाडली बेटी देश की, रही यहाँ अपने घर को पाल लौट रही वो उस दिन घर को, वक्त ने...
बांटने से विद्या बढ़ती है विद्या को बांटने का हुनर सीख लो, अन्न-धन को भी बांटने का हुनर सीख लो, मान-सम्मान को बांटने का हुनर सीख लो, प्रेम-प्यार को बांटने का हुनर सीख लो, दूसरों की...
आदमी ही आदमी को छल रहा है। आदमी से आदमी क्यों जल रहा है।। मान – मर्यादा हुई तार – तार इतनी! टूटी सरहद मान की लगातार कितनी?? आदमी को आदमी क्यों खल रहा है। आदमी...
जो मेरा मनमीत बन गया। जीवन का संगीत बन गया।। जीवन की राहें रपटीली। उबड़ – खाबड़ और कँटीली।। हर पल-पल संग्राम ठन गया। जीवन का संगीत बन गया।। अपना जैसा सबको माना। हृदय दे दिया...
हौंसलो को आजमाओ ,साथ साहस का न छोड़ो । लाख भय हो हारने का ,तय सफलता भी मिलेगी । मत मनोबल टूटने दो ,कल तुम्हारी जीत होगी । डाल कर बाहें गले में ,वो बनी मनमीत...
Social