क्रोधाग्नि में हो तो कुछ भी कर गुजरती है ,
स्नेह में हो तो आकाश को भी पीछे छोड़ देती है,
वात्सल्य की मूर्ति बन अवनि के गरूर तोड़ दे ,
मीठी वाणी ऐसी की मन को भी हर जाये ,
प्यार में हो तो झरने की तरह बहती जाये ,
अपराजिता, निडर, अति सहनशील है वह ,
निर्छल, निर्मल,प्यारी सी नारी है वह ,
नारी है तो ही नर का अस्तित्व है ,
वर्ना बताओ आप क्या उनका महत्व है ,
माँ है बेटी है पत्नी है यह नारी ,
हर रूप में नारी महान और आदरणीय है नारी |
संबंधित लेख
आसमान का परिंदा
यूँ तो खुद को वोआसमान का परिंदा कहता हैमगर मुझसे वो अपनीहद में रहकर मिलता है। वो माहिर है हर राजछुपाने में अपनेमुझसे मिलता है तब वोजरा खुलता है। वो लुटाता है फरिश्तों साप्यार दुनिया पररब के सामने अपनेचाक-ए-जिगर सिलता है। यूँ तो बहता है समुंदर भीहदों में अपनीहदों में रहके भी एकजहान उसमें पलता है। कोई शोहरत या […]
अँधेरे में हैं ढूंढते रौशनी
जागने को तो जागे हुए हैं सभी पर अँधेरे में हैं ढूंढते रौशनी दर बदर खाते रहते हैं जो ठोकरें वो वक्त देख करके संभाते नहीं प्यार करता है कोई तो नफरत मिले चाहा था जिसे वह मिला ही नहीं देखने को तो सब खुश दिखाई दिए पर हैं चिंतित सभी मुंह पे रौनक नहीं […]
बुद्ध आ रहे हैं
बुद्ध आ रहे हैं द्वार पर भिक्षापात्र हाथ में लिए उनकी पदचाप की ध्वनि में समस्त सृष्टि का मौन गुंजायमान है शून्यता से भरे पात्र में स्वयं को दान करना चाहती हूं पर, हे बुद्ध मन लज्जाजनक दुविधा में कंपायमान है बनती हूं कभी सुजाता कभी प्रियंवदा और आम्रपाली अनंत जन्मों से आत्मा अनवरत यात्रा […]