चूने में लिपटा कोयला भी सफेद दीखता है
और बच्चा, जो भी देखता है वही सीखता है
कहने भर को तो कह देते हैं लोग आसानी से
जब बच्चा औ घड़ा कच्चा एक सा टिकता है।
— श्याम स्नेही
चूने में लिपटा कोयला भी सफेद दीखता है
और बच्चा, जो भी देखता है वही सीखता है
कहने भर को तो कह देते हैं लोग आसानी से
जब बच्चा औ घड़ा कच्चा एक सा टिकता है।
— श्याम स्नेही
अर्थ के भी महत्व, समझ आने लगे हैं, न दिया तो रूठकर, अपने जाने लगे हैं। दे दिया गर सारा, बिसरा दिये जाओगे, ऐसे क़िस्से भी, ज़माने में आने लगे हैं। देख कर रंग, ख़रबूज़ा रंग बदलता है, ऐसा मुहावरा सदियों से यहाँ चलता है। माना कि यह प्रवृत्ति, अभी थोड़ी कम है, कौन जाने […]
मापनी : ” 1222 , 1222 , 2122 1222 ” लगाया दिल जभी हमने- सीख बनकर निभाने को/ नहीं दम जब रहा उनके- प्रीति दिल मे बसाने को/ करें क्यों प्रेम माया से -नीति मज़हब सिखाने मे/ सजाए ख्वाब दिल मे हैं गीत सरगम सजाने को/ =============================== आधार छंद – वाचिक महालक्ष्मी वाचिक मापनी – […]
शिकायत हिमायत भरी है हिया में लगी आग जलती कवायत हिया में हृदय वेदना में तड़फता विलखता विरह वदगुबानी बढ़ाए हिया में॥-1 संगदिल दिल में सजाते न पत्थर तंगदिल दिल से उड़ा देते पत्थर पत्थर की प्रचलन दिलों को दुखाए दिल दिल से कहता चलाएं न पत्थर॥-2 महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी