(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
धन्यवाद हे आनंददाता,
शक्तिदाता, दयानिधान,
हे सुखदायक धन्यवाद है,
सृष्टि के मालिक भगवान.
तुम ही सबका हित करते हो,
रखते हो हम सबका ध्यान,
सद्बुद्धि दे, सत्पथ पर प्रभु,
चलवाना दे सद्गुण-दान.
(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
धन्यवाद हे आनंददाता,
शक्तिदाता, दयानिधान,
हे सुखदायक धन्यवाद है,
सृष्टि के मालिक भगवान.
तुम ही सबका हित करते हो,
रखते हो हम सबका ध्यान,
सद्बुद्धि दे, सत्पथ पर प्रभु,
चलवाना दे सद्गुण-दान.
भैया बहुत सताये मुझको चोटी खींच रुलाये मुझको गुड़िया मेरी छीने भागे पीछे खूब भगाये मुझको मेरी पुस्तक रंग उसके हैं खेलें कैसे ढंग उसके हैं क्या खाना है क्या पहनाऊँ नये नये हुड़दंग उसके हैं फिर भी तुमको क्या बतलाऊँ प्यार उसी पर आये मुझको मेरा प्यारा न्यारा भैया कभी दूर ना […]
दादी बूढी दादा बूढे दोनो के अब डंडे सहारे नानी बूढी नाना बूढे दोनो के ऑखो पर चश्मा लगे मै तो ठहरा बच्चा नदान चूरा देता दोनो का समान दादी ढूढे दादा ढूढे मिल न पाता किसी किनारे नानी ढूढे नाना ढूढे हो कर परेशान दोनो बैठे पापा आते डॉट लगाते लेकिन मै अपने काम […]
1.बायोस्कोप आओ-आओ बायोस्कोप देखो, पंसेरी का चूहा देखो, बारह मन की धोबन देखो, पैसा फेंको, तमाशा देखो. गागर में भर लाई है सागर, गुजरिया की नन्ही-सी गागर देखो, उंगली पे गोवर्धन पहाड़ देखो, पैसा फेंको, तमाशा देखो. 2.दिवाली जगमग-जगमग आई दिवाली, दीप खुशी के लाई दिवाली, मिलकर दीप जलाएंगे, प्रेम-संदेशा लाई दिवाली. मिट्टी के दीपक […]