संबंधित लेख
इंतकाल तक इंतज़ार
सफ़र जारी है, फिर भी हमसफ़र अब है नहीं। उम्मीदें फ़िलहाल हैं, जो पूरी हो ही नहीं सकीं। आसमान में तारे हैं, पर चाँद बिन तम जाता नहीं। वैसे तेरे बिन दिल जो है, वह भीड़ में भी भरता नहीं।। फूल है, भौंरा भी है पर रस यों ही सूख जाता है। प्यासी है, […]
हादसा….
ये शहर बन गया है हादसों का….. और लोगों के जान की कीमत दो कौड़ी की कभी सड़कों पर दौड़ती तेज गति वाहन देता है मौत को अंजाम तो कभी ट्रेन पटरी से उतड़कर लेती है बेकसूरों की जान और ऐसे ही न जाने कितने ही छोटी-बड़ी घटनाएं रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ चुकी है […]
शाम सुहानी….
बीती जा रही शाम सुहानी एक तेरे आने की आस दिल में लगी….. पलकों पे सज रही ख्वाब सुहानी चांदनी रातों में शुरू होगी अपनी प्रेम कहानी…… तुम चाँद और मैं चकोर तुम्हारी न हो कोई दूरियां दरम्यान हमारी…… नैन बिछाए देख रही राह तुम्हारी आ जाओ अब जल्दी बीती जा रही शाम सुहानी….. दिख […]