काश वो दिन
लौट आते,
लोगों के मन में बस चुके
नफरत के भाव,
हिंसा, वैमनस्य, दहशत
डर के एहसास भी मिट जाते।
भ्रष्टाचार, अनाचार, अत्याचार
बहन बेटियों के साथ हो रहे दुराचार के
डर न रह जाते।
भाईचारे, एकता और विश्वास के भाव
काश फिर पहले की तरह हो पाते,
काश! बीते दिन वापस आ जाते।
संबंधित लेख
सुंदर पावन धरा भारती
भारत माँ की करो आरती । सुंदर पावन धरा भारती ।। प्राची में फैले जब कुंकुम । शीश नवाये दिनकर हरदम । सुबह यहां की बड़ी निराली, अँगना नवरस से बुहारती । सुंदर पावन धरा भारती ।। खड़ा हिमालय,जीवट प्रहरी । नदियाँ जिनमें ,ममता गहरी । सुरसरिता सी पावन नदिया, भवउदधि से पार उतारती । […]
शहीद
कल रात मेरे सपने मे /आजाद भगत सिंह आए/ऐसे वीर शहीदों को/सम्मुख पाके हम हर्षाए हम बोले हे वीर शहीदों/अपने कदमो की थोड़ी सी रज दे दो/ मेरा जीवन सफल हो जाएगा/ मै भी कुछ देश भक्ती कर लूं/ मेरा भी कुछ मान बढ़ जाएगा/ हे वीर शहीदो आपके बलिदान को /देश सदियों याद रखेगा […]
सीडीएस विपिन रावत साहब एवं अन्य शहीदों को विनम्र श्रद्धांजली
देश ने हीरा खोया है सुन के इस मनहूस खबर को,चप्पा-चप्पा रोया है बहुत बडा़ नुकसान हुआ है,देश ने हीरा खोया है जाने वाले जाते-जाते कई उम्मीद खतम कर गए सबके मन को दर्द दे गए,सबकी आंखें नम कर गए उनकी यादों में भारत का जर्रा-जर्रा खोया है बहुत बडा़ नुकसान हुआ है,देश […]