झूठों के संग रहना भी है
सच्ची सच्ची कहना भी है
पास अदा का जादू है तो
लाज-शरम का गहना भी है
अब क्यों उठतीं सबकी नजरें
अब तो सब कुछ पहना भी है
यों तो है कितनी आजादी
पर कितना कुछ सहना भी है
चारों ओर खड़ी दीवारें
लेकिन इनको ढहना भी है
खुद को कैसे साहिल कर लें
दरिया हैं तो बहना भी है
— डाॅ कमलेश द्विवेदी
संबंधित लेख
ग़ज़ल : मुस्कुराने की अदा
मुस्कुराना इक अदा है मुस्कुराते जाइए अपने संग संग औरों के भी गम भुलाते जाईये | बहुत आसां है यहाँ पर दर्द देना दूसरों को, दूसरों के दर्द संग हमदर्द बनते जाईये | कौन समझेगा यहाँ पर बेजुबां की चीख को, हाल अपने दिल का औरों को बताते जाईये | क्यूँ भला दिल को जलायें […]
गजल/गीतिका
मात्रा भार- 28….. देता हूँ इक पुष्प जिसे गुलदस्ते में रख देना सिंचा मैंने इसे जतन से न परदे में ढँक देना अरमानों से भरी हुई कोमल पंखुड़िया इसकी मधुर सुगंधित खुश्बू है आहें उस में मत देना।। चंचल हैं निश्छल नैना खेले खाए बचपन में सदा पूजती है ममता को समता इसमें भर देना।। […]
गज़ल—–उनके अश्कों को
उनके अश्कों को पलकों से चुरा लाये हैं | उनके गम को हम खुशियों से सजा आये हैं आप मानें या न मानें यह तहरीर मेरी , उनके अशआर ही ग़ज़लों में उठा लाये हैं| उस दिए ने ही जला डाला आशियाँ मेरा , जिसको बेदर्द हवाओं से बचा लाये हैं | याद करने से […]