शादी मीन्स
सिर्फ़ बच्चे पैदा करना ही
है क्या ?
क्या सिर्फ़
अपने वीर्य का ही
बच्चा हो ?
बच्चे नहीं होने पर
गोद भी तो ले सकते हैं !
××××
पिताजी तुम
ऐसे मत खाँसो,
डर लगने लगता है…
तुम हो तो तब,
सब कहते हैं
कि मेरे पास कितनी
बेफ़िक्री है ?
कवि मिथिलेश राय जी
कहिन।
××××
जाँघों के बीच
घाम-पसीने बझने से
दाद-दिनाय बन
जब नुचने लगता है,
तो इसे नोंचने में
बड़ आनंद आता है,
भले उहाँ
लहूलुहान
क्यों न हो जाय?
संबंधित लेख
अज्ञानी
अधूरे ज्ञान पे , तुझे, अभिमान कैसा ? अधंकार मिटाती है चादँनी , फिर,सूरज को खुदपे गुमान कैसा ? बिक जाए कुछ टूकडो मे , लोगों का वो ! इमान कैसा ? अज्ञानी जल जाते मेरे ज्ञान से, ‘रचना’ तेरे नाम का, ये असर कैसा ? पत्थरों में, […]
बेचैन दिल
मेरी धड़कनों पर नाम लिखा है तुम्हारा, कहना चाहूं मगर ,जताना नहीं आता है मुझे। अक्सर बिना बात यूं ही मुस्कुराने लगी हूं मैं, अपने विचारों को छुपाना नहीं आता है मुझे। दिल की बात है निगाहों से समझ लो न, इकरार ए मोहब्बत करना नहीं आता है मुझे। मेरी चाहत की कदर नहीं तुझको […]
लोकतंत्र
एक दिन देश को खोजते खोजतेगांव जा पहुंची एक किसान से टकराई और देश को जानने के लिए गांव दिखाने का आग्रह कर बैठी अपने खून पसीने को कर के एक उगी हुई लहलाती फ़सलदिखा के किसान मुस्कुराया और मैं उसकी मुस्कान मैं अपनी मुस्कान मिला बैठी जब मुस्कान मिल ही गई तब मैंने उसका […]