रक्षा बंधन आया है,
स्नेह बहन का पाया है,
राखी बांधी उसने मुझको,
मेरा मन हर्षाया है.
मां ने कहा “उपहार उसे दो”,
मैंने पूछा “क्या चाहिए?”
बहना बोली”प्यार सदा ही,
बनाए रखना, यही चाहिए.”
“प्यार में कमी न आने दूंगा,
रक्षा को तैयार रहूँगा,
तुमने खिलाई मुझे मिठाई,
मैं मीठा व्यवहार करूंगा.”
संबंधित लेख
दो बिल्लियां और बंदर
नीलू-शीलू लगीं झगड़ने, रोटी कौन बड़ी खाएगा? ”बंदर मामा, तुम्हीं बता दो, रोटी कौन बड़ी पाएगा?” छोटी एक तराजू लेकर, रोटी लगा तोलने बंदर, थोड़ी-सी भारी पलड़े से, रोटी तोड़ खा गया बंदर. पलड़ा अब दूजा भारी था, उसका भी कुछ टुकड़ा खाया, सारी रोटी खाते देखकर, बिल्लियों का अब जी घबराया. बोलीं, ”रहने दो […]
दशहरा
विजय सत्य की हुई हमेशा हारी सदा बुराई है। आया दशहरे का उत्सव करनी सबकी भलाई है। बुराई को जलाना है दशहरे का उत्सव मनाना है। अब नहीं और हमें बुराई को बढ़ाना है। दशहरे के दिन हमें अपने अंदर के रावण को जलाना है| नाम पायल दसवीं कक्षा की छात्रा राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक […]
“सुन्दर लेख-सुलेख नहीं है”
सिसक-सिसक कर स्लेट जी रही, तख्ती ने दम तोड़ दिया है। सुन्दर लेख-सुलेख नहीं है, कलम टाट का छोड़ दिया है।। दादी कहती एक कहानी, बीत गई सभ्यता पुरानी। लकड़ी की पाटी होती थी, बची न उसकी कोई निशानी। फाउण्टेन-पेन गायब हैं, बॉल पेन फल-फूल रहे हैं। रीत पुरानी भूल रहे हैं, नवयुग में सब […]