गुजरा जो नजदीक पेड़ के
लगा पुकार रहा मुझे
जाकर लिपट गया उससे
धड़कनें सुनाई दी उसके दिल की
धड़क रहा था दिल
जोर शोरों से
उल्लासित था कि डरा हुआ
शायद सोच रहा
यह मित्र है या शत्रु है
जो लिपटा है मुझसे इस तरह
यह काटेगा
या फिर खाद पानी देकर
लंबी उम्र देगा मुझे
संबंधित लेख
वीरों की गाथा
कुर्बान हुए आजाद हवा, आजाद सांस का सपना ले, खुद आजादी में जी न सके, मिट गये हमे आजादी दे, हम कर्जदार उन वीरों के, क्या उनका मोल चुकाएंगे, हम आने वाली संतति को, उनकी गाथा बतलायेंगे, हम गाथा उनकी गायेंगे। मातृ भूमि की आजादी की, अभिलाषा में उन वीरों ने, अनगिनत जुल्म व दर्द […]
सुलगते प्रश्न ?
ऐसे भारतीय भी हैं, जो ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ को मजाक मान रहे.. हमें ऐसे कार्य नहीं करने चाहिए, जिससे लोगों की जान खतरे में पड़े ! “मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, जलनी चाहिए ।” कवि दुष्यंत कुमार कहिन। सरकार यह नहीं कहेंगे, आप पति-पत्नी संबंध मत बनाइये ! […]
शुभ हो नया साल…
सौंपकर अपनी सारी जिम्मेदारियां दो हजार सत्रह को अलविदा कह रहा हैं साल दो हजार सोलह देकर चंद जरूरी हिदायतें शुभकामनायें भी अनगिनत कि हो मंगलमय आने वाला नया समय न आये कोई भी कठिनाई जो हल हो न सके मुस्कुराकर विदा कर रहा सत्रह अपने उस जन्मदाता को जिसने उसे नवजीवन दिया हमें भी […]