देश की शीर्ष कृषि व पशुपालन विषयक वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाली पत्रिका “कृषक वंदना”(जबलपुर)ने विगत दिनों अपना सिल्वर जुबली स्थापना वर्ष भव्यता के साथ जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय,जबलपुर के शानदार सभागार में अनेक कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के गरिमामय आतिथ्य में विगत दिनों आयोजित हुआ,इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित कर शासकीय कन्या स्नातक महाविद्यालय,मंडला,मप्र के प्राचार्य सुप्रसिद्ध लेखक,कवि एवं पत्रिका के दो दशकीय नियमित रचनाकार प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे को पत्रिका के स्वनामधन्य स्वत्वाधिकारी, प्रकाशक, प्रधान संपादक,सेवानिवृत्त अधिकारी व अत्यंत डॉ.आर. पी.पटैल ने “कृषक वंदना राष्ट्रीय सम्मान” देकर सम्मानित किया। प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे ने कुछ वर्ष पत्रिका के साहित्य संपादक के दायित्व का भी निर्वहन किया है।वे अनेक श्रेष्ठ कृतियों के सृजक व सुपरिचित इतिहासकार हैं।
संबंधित लेख
शिलांग में हिंदी सम्मेलन का आयोजन
शिलांग हिंदी सम्मेलन के आयोजन की तिथि परिवर्तित की गयी शिलांग 8 फरवरी। पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, शिलांग द्वारा आगामी 22 मई से आयोजित राष्ट्रीय हिंदी विकास सम्मेलन की आयोजन समिति द्वारा किन्हीं अपरिहार्य कारणों से यह निर्णय लिया गया है कि इस सम्मेलन का आयोजन आगामी 5 जून से 7 जून तक शिलांग में ही […]
प्रथम राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य सम्मान समारोह 2016 सम्पन्न
साहित्य साधना सम्मान फिरोजाबाद के डा0 यायावर को, कोटा, राजस्थान के डा0 गोपाल कृष्ण भट्ट ‘आकुल’ को विद्योत्तमा साहित्य् सम्मान, हैदराबाद के श्री विजय कुमार सप्पति को, साहित्य आराधना सम्मान, साहित्य सृजन सम्मान मुंबई के रमेश यादव को, अहिसास गौरव सम्मान नाशिक के नासिर शाकेब को। डा. गोपाल कृष्ण भट्ट ‘आकुल’ को दिया गया विद्योत्तमा साहित्य […]
नूतन गर्ग को मिला सम्मान
राजवंश समाज द्वारा राजा रतनचंद जी का 359 जन्मोत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न पूरे देश से कई क्षेत्रों में कार्यरत राजवंशी सदस्यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । जिसमें दिल्ली से नूतन गर्ग को उनके लेखन कार्य के लिए ‘श्रीमती रजनीश गोयल स्मृति सम्मान’ श्री मनोज प्रकाश गोयल, मवाना द्वारा प्राप्त हुआ। जिसे उन्होंने अपने […]