धवल हिमशिखरों पर फिर दिनकर ने प्रात जगाया है
नव रश्मि से आलोकित हो एक नया सवेरा आया है
कलिकाओं के मुंदे नयन हैं पर पुष्प आज इतराया है
तुहिन की नन्हीं बूंदों ने तरु का हर पल्लव नहलाया है
धूमिल स्वप्नों को पलकों पर फिर से आज सजाया है
नव वर्ष की मंगल बेला ने फिर नव उल्लास जगाया है
संबंधित लेख
इंसानियत कब लौटेगी?
जब काम क्रोध और लोभ मोह सत्ता का नशा त्याग दोगे जब निर्दयता क्रूरता पाप और ईर्ष्या द्वेष त्याग दोगे, जब जाति भेद और धरम भेद वासना कामना त्याग दोगे जब भ्रष्टाचार नशाखोरी और दुर्भावना त्याग दोगे, जब ज्ञान इंद्रियों का होकर फिर प्रेम और सदभाव बढे जब भाईचारा परोपकार और विश्व बन्धुत्व का भाव […]
जिंदगी से प्यार
तुम जिंदगी से क्यों हार मान गए गये ऐसे तो न थे तुम, जिंदगी को जीने वाले थे तुम सबको हँसना सिखाते थे तुम और आज खुद ही रो दिए। क्या हुआ जो कोई छूट गया? क्या हुआ जो दिल गया ? पर खुश रहना आता था तुमको, चाहे कोई भी समय हो, जिंदगी हराने […]
आया आषाढ़
ऋतु अााईआषाढ की छाए कजरारे कजरारे बदरा भीगी भीगी है ऋतु मन हुआ मयूर सा गिरते पानी में करे छपक छपक नाचे मगन तिक ता धीगी धीगी तिक ता धीगी धीगी तन भिगोए मन भिगोए पेड़ों पे पड़ गए झूले सखियां झूले करें चुहलबाज़ी परदेश गए बालम का करें इंतजार मन डोले मयूर बन नाचें […]