संबंधित लेख
भजन
एक विनती है ईश्वर,एक बार तो आ जाना, दुख दर्द गरीबों का,तुम आकर मिटा जाना। दर छोड़ तेरे बंदे,जाएं तो कहां जाएं, तू प्यार का सागर है,एक ज्ञान की गागर है, तेरी बूंद के प्यासे हम,एक बूंद पिला जाना, दुख दर्द गरीबों का,तुम आकर मिटा जाना। मेरी डूब रही नैया,अब आकर बचा लो तुम, एक […]
ऐसी दया करो महाराणी
ऐसी दया करो महाराणी तेरा नाम न बिसरे मन से तेरा नाम न बिसरे मन से, तेरा नाम न बिसरे मन से-ऐसी दया————- 1.हम तो मैय्या द्वार तिहारे आए बनके सवाली हमने सुना था दयावान है मैय्या भोली-भाली पूजा की हम रीत न जानें याद करें तुझे मन से-ऐसी दया————- 2.हम तो मैय्या […]
संबंध सुहाना है
भावगीत है प्रेम से जग प्यारा, सुंदर है सुहाना है जिस ओर नज़र जाए, बस प्रेम-तराना है- बादल का सागर से, सागर का धरती से धरती का अंबर से, संबंध सुहाना है- तारों का चंदा से, चंदा का सूरज से सूरज का किरणों से, संबंध सुहाना है- सखियों का राधा से, राधा का मोहन से […]