जल संकट से मत डरो ,इसका करो निदान ,
पानी की हर बूँद का ,कीमत जान सुजान।
जल से ही जीवन चले ,जल से चले जहान ,
जल का अपव्यय जो करे ,उसको मुजरिम मान।
जल से ही है हौसला ,जल से मिलती शान ,
जिसका पानी चूक गया ,वो निरीह इंसान।
नीर बचाना सीख ले ,व्यर्थ बहा मत यार ,
जल से ही है जिंदगी ,रटना बारम्बार।
पानी को पानी नहीं ,समझो मेरे यार ,
पानी से है हर ख़ुशी ,पानी से संसार।
— महेंद्र कुमार वर्मा
संबंधित लेख
चन्द शेर
इत्तफाक से जब वो हमे मिल जाती थी रास्ते में कभी यू लगता है जैसे करीब से हमारी ज़िंदगी जा रही हो में फस गया हूँ जिंदगी की बातो में आकर ये मुझे उलझनो में डाल गयी बड़े बड़े खवाब दिखाकर जब तक हम किसी के निगाहो में अच्छे है इसका मतलब ये है की […]
छंद
रौब गर तुमको जमाना, जी हुजूरी तुम करो कोष गर तुमको बढ़ाना, जी हुजूरी तुम करो झूठ को है सच कराना, जी हुजूरी तुम करो ब्लैक धन हो जो कमाना, जी हुजूरी तुम करो। झाड़ भाषण मंच पे वो, वाहवाही लूटते शासनी घोड़े मिले तो, दौड़ ऐसे छूटते राग कुछ ऐसा अलापा, रोज जनता लड़ […]
दोहे…
दोहे.. उर आनंद समा गया, दूर हुआ सब शोक। मन में जब से ज्ञान का, दीप हुआ आलोक॥ मंदिर मस्जिद ढूंढकर, बीती उम्र तमाम। अपना मन झाँका नही, जहाँ बसे श्री राम॥ तन भौतिकता में घिरा, मन माया आधीन। सुख अनुभव कैसे करे,अंतस सत्य विहीन॥ माया की कालिख चढी, अंधकार मन घोर। ईर्ष्या लालच द्वेष […]