कविता

इस्तेमाल….!!

मैंने देखा है
अक्सर लोगों को
बिल्कुल हिचकते नहीं..
एक पल भी सोचते नहीं..
अपने हित के आगे उनको..
सच कहूं ….
कभी कुछ भी दिखता नहीं.
हाँ, उनको खलती है
अपनी महत्ता
अपने हो कर भी ना होने की
वो छिपी मानसिकता…
जो बहुत देर तक
दिखावा करते-करते
उसके बाद..फ़िर
सामने ही आ जाते हैं..
वो बुन लेते है जाल..
पहना देते हैं जामा
अपनत्व के नाम
फिर छलते है विश्वास..
करते है जान-बूझकर आहत
खेलते है भावनाओं से
और करते रहते है…
आजीवन अपनत्व के नाम
मुखर होकर भावनाओं का इस्तेमाल….!!
#मेरी रुह@
#नंदिता@😊

तनूजा नंदिता

नाम...... तनूजा नंदिता लखनऊ ...उत्तर प्रदेश शिक्षा....एम॰ ए० एंव डिप्लोमा होल्डर्स इन आफिस मैनेजमेंट कार्यरत... अकाउंटेंट​ इन प्राइवेट फर्म वर्ष 2002से लेखन में रुचि. ली... कुछ वर्षों तक लेखन से दूर नहीं... फिर फ़ेसबुक पर वर्ष 2013 से नंदिता के नाम से लेखन कार्य कर रही हूँ । मेरे प्रकाशित साझा संग्रह.... अहसास एक पल (सांझा काव्य संग्रह) शब्दों के रंग (सांझा काव्य संग्रह) अनकहे जज्बात (सांझा काव्य संग्रह ) सत्यम प्रभात (सांझा काव्य संग्रह ) शब्दों के कलम (सांझा काव्य संग्रह ) मधुबन (काव्यसंग्रह) तितिक्षा (कहानी संग्रह) काव्यगंगा-1 (काव्यसंग्रह) लोकजंग, शिखर विजय व राजस्थान की जान नामक पत्रिका में समय समय पर रचनाएँ प्रकाशित होती रहती है । मेरा आने वाला स्वयं का एकल काव्य संग्रह... मेरी रुह-अहसास का पंछी प्रकाशन प्रक्रिया में है नई काव्य संग्रह- काव्यगंगा भी प्रकिया में है कहानी संग्रह भी प्रक्रिया में है संपर्क e-mail logontanu@gmail.com Facebook gnanditadas@yahoo.com