खिला जब फूल चम्पा चमन चाहत के नजारो में
कि जैसे एक नया कोपल निराला बन बहारो में|
मिले जब ताजगी आती महक भी मन लुभाती सी
चला लेकर सुनाने को मग्न मन भी निहारों में|
घुमे खग भी दिखे उड़ते निकल अपनी पनाओ से
बुला सब को सुनाये गीत मनभावन इशारों में|
भरी प्यारी कुहू कोयल सुनती गान चाहों के
हिया भी मचल पाया जान अफसाना करारों में|
हुआ पल आकर्षित खोये लुभाये जग पुकारों में
देखूं “मैत्री” सदा उभरे हुए हसीन विचारों में|
— रेखा मोहन
*रेखा मोहन
रेखा मोहन एक सर्वगुण सम्पन्न लेखिका हैं | रेखा मोहन का जन्म तारीख ७ अक्टूबर को पिता श्री सोम प्रकाश और माता श्रीमती कृष्णा चोपड़ा के घर हुआ| रेखा मोहन की शैक्षिक योग्यताओं में एम.ऐ. हिन्दी, एम.ऐ. पंजाबी, इंग्लिश इलीकटीव, बी.एड., डिप्लोमा उर्दू और ओप्शन संस्कृत सम्मिलित हैं| उनके पति श्री योगीन्द्र मोहन लेखन–कला में पूर्ण सहयोग देते हैं| उनको पटियाला गौरव, बेस्ट टीचर, सामाजिक क्षेत्र में बेस्ट सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है| रेखा मोहन की लिखी रचनाएँ बहुत से समाचार-पत्रों और मैगज़ीनों में प्रकाशित होती रहती हैं|
Address: E-201, Type III
Behind Harpal Tiwana Auditorium
Model Town, PATIALA
ईमेल [email protected]
संबंधित लेख
ग़ज़ल – वो हुक्मरान देखिए गमगीन बहुत हैं
अंदाज कातिलों के बेहतरीन बहुत हैं । कुछ शख्स इस शहर में नामचीन बहुत हैं ।। वो खैर मांगते रहे बुरहान की सदा। उसकी दुआ में पेश हाज़रीन बहुत हैं ।। आज़ाद मीडिया है अदावत का तर्जुमा । गुमराह हर खबर पे नाज़रीन बहुत हैं ।। जब […]
मेरे दिल के तार तुमसे
मिरे दिल के तार तुमसे जुड़ गये न जाने कैसे | सुनो प्रेम प्रेम तुमसे हो गया न जाने कैसे | धड़कने मेरे दिल की धड़के तुम्हारे संग में , छेड़ देते तुम ज़रा भी झनके न जाने कैसे || छाया जभी अंधेरा दिया तुमने रौशनाई | जल गई यकीं की बाती तुमसे न जाने […]
ग़ज़ल
आशिक़ी हूं मैं किसी और की कह गई छत से पहले ही दीवार ढह गई जब से सुलझाया उसके गेसुओं को ज़िंदगी मेरी उलझ कर रह गई जो रहती नहीं थी कभी मेरे बग़ैर वो किसी और का बन कर रह गई बसाया था जिसे मैंने अपनी आंखों में वो बेवफा आंसुओं के संग बह […]