लघुकथा

पहाड़ी मरद

“जाने क्यों अमीर मरद फेफड़ों की बीमारी, वो क्या कहते हैं न! टी.बी. का इलाज कराने पहाड़ों पर आते हैं?” सिर पर सूखी लकड़ियों का गट्ठर लिए पेट पर बंधी पट्टी में बच्चे को दूध पिलाने की असफल कोशिश करती हुई सुखनी सोचती जा रही थी.
असफल! असफल इसलिए कि सांझ को रोटी के लिए चूल्हा जल सके, वह सारा दिन तो लकड़ियां बीनने में बिताती और फिर दो सूखे टिक्कड़ खाकर रात को नींद करने की कोशिश करती. न नींद आती, न बबुआ के लिए दूध उतरता. कुछ ढंग का खाए तो नींद भी आए और दूध भी उतरे!
सुखनी का आदमी! पहले वो लकड़ियां बीन कर लाता था और सुखनी अमीर लोगों के घर अनाज बीनती थी. वहां से अनाज और खाना-पीना भी मिल जाता था. जाने कहां से दारू की लत लग गई कि बबुआ के जन्म से पहले ही चल बसा!
कितनी मन्नतें मांगी थी उसके मरद ने बबुआ के लिए, शायद मन्नतों में ही कोई भूल-चूक हो गई होगी, कि खुद जाकर बबुआ को भेज दिया!
“जाने क्यों अमीर मरद फेफड़ों की बीमारी, वो क्या कहते हैं न! टी.बी. का इलाज कराने पहाड़ों पर आते हैं? मेरा तो पहाड़ी मरद पहाड़ों में ही खो गया!” घास-फूस का झोंपड़ीनुमा घर पर सिर से सूखी लकड़ियों का गट्ठर उतारते हुए सुखनी सुबक पड़ी.

— लीला तिवानी

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

Leave a Reply