नया साल आया
नया साल आया है खुशियाँ साथ लाया है,
हर किसी के दिल में उमंगें और उम्मीदें लाया है।
नई रोशनी नई सोच और नया एहसासे लाया है,
नया सफर लेकर आया नई रास्ता लेकर आया है।
हर कदम पर कुछ नया करने की इच्छा लेकर आया,
सपनों को सच करने की जोश लेकर नया साल आया है।
आओ हम सब मिलकर अब नया साल मे नया संकल्प ले,
नई राहों पर चलकर अब नये साल मे अब बेहतर बनायेंगे।
नये साल में हम हर समस्याओं को साथ मिलकर हरायेंगे,
नये साल में हर मुश्किलो को हमसब मिलकर पार करेंगे।
नये साल में आशा की किरणें अब न छोड़ेंगी साथ हमारा,
नया साल लेकर आएगा हर दिल में नयी बात नई ऊर्जा अब।
नये साल में मिलकर हंसेंगे,गाएंगे चिडियों की गूंज के साथ,
हर चेहरे पर मुस्कान,बीते पल की यादें, खुशी का राज़ छाया।
नये साल में सूरज सा गुलाल हो नये रूप-रंग में नवोन्मेष आया,
नव वर्ष के हर सपनें को साकार करेंगे, यही वादा हम करेंगे।
— रूपेश कुमार