समाचार

शोक समाचार

अत्यन्त खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि दीर्घकाल तक “जय विजय” के नियमित रचनाकार रहे श्री दिलीप भाटिया का विगत ३१ जनवरी २०२५ को ७७ वर्ष की उम्र में देहान्त हो गया है। वे पिछले तीन वर्षों से हाथ और पैरों के पक्षाघात के कारण बिस्तर पर थे। वे रावतभाटा परमाणु बिजलीघर के वैज्ञानिक पद से सेवानिवृत्त थे। वे जब तक स्वस्थ थे, तब तक नियमित रक्तदान किया करते थे। उन्होंने ६६ बार रक्तदान किया था। मृत्यु के बाद उनकी इच्छानुसार उनकी दोनों आँखें दान कर दी गयीं।दामाद आनंद यादव व उनकी एकमात्र सन्तान पुत्री डॉ. मिली भाटिया (चित्रकार) ने स्वयं मुखाग्नि देकर उनका अन्तिम संस्कार सम्पन्न कराया।

उनको जय विजय परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि !🙏

डॉ. मिली भाटिया आर्टिस्ट

रावतभाटा, राजस्थान मो. 9414940513