सामाजिक

रोड के अंधेरे में वाहन ध्यान से चलाए

ज्यादातर दुर्घटना अँधेरे के कारण सड़क पर खड़े पशुओं,वाहनों के न दिखाई देने के कारण होती है |कई स्थानों पर चिन्हों के संकेत जो की रेडियम के पेंट से बने होते है| जिन पर रौशनी गिरने से वो अँधेरे में ज्यादा साफ़ दिखाई देते है |कई स्थानों पर सड़कों के किनारे लगे होते है|किंतु सड़कों पर खड़े,बैठे पशु या वाहन दिखाई ना देने से दुर्घटना घटित होती है |कई क्षेत्रों में बैलगाड़ी के धुरों(जहाँ बैलो को बैलगाड़ी में बाँधा जाता है वहां पर मध्य में एवं बैलगाड़ी के पीछे की और रेडियम लगाए जाना चाहिए |सायकल के अलावा अन्य वाहनों में रेडियम के इंडीकेटर लगे ही होते है |जिन  पर नहीं लगे हो उन्हें लगवाना लगाना चाहिए |साथ ही पशुओं के गले,में रेडियमबेल्ट,बाँधा जानाचाहिए।कई जगह पर युवा रेडियम बेल्ट लगाने का पुनीत कार्य कर पशुओं की जान की सुरक्षा का पुनीत कार्य करने में जुटे है।सींग पर रेडियम पेंट लगाने से अँधेरे में उनकी जान के साथ खुद की जान बचाई जा सकती है |साथ ही जहाँ टावर लगे उसके ऊपर रेड लाइट का बल्ब लगा होना चाहिए एवं  रेडियम ऊपर के सिरे पर लगा होना चाहिए | इससे अँधेरे में हवाई दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सकता है|

— संजय वर्मा ‘दृष्टि’

*संजय वर्मा 'दृष्टि'

पूरा नाम:- संजय वर्मा "दॄष्टि " 2-पिता का नाम:- श्री शांतीलालजी वर्मा 3-वर्तमान/स्थायी पता "-125 शहीद भगत सिंग मार्ग मनावर जिला -धार ( म प्र ) 454446 4-फोन नं/वाटस एप नं/ई मेल:- 07294 233656 /9893070756 /[email protected] 5-शिक्षा/जन्म तिथि- आय टी आय / 2-5-1962 (उज्जैन ) 6-व्यवसाय:- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग ) 7-प्रकाशन विवरण .प्रकाशन - देश -विदेश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रचनाएँ व् समाचार पत्रों में निरंतर रचनाओं और पत्र का प्रकाशन ,प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक " खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 65 रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत की और से सम्मान-2015 /अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित -संस्थाओं से सम्बद्धता ):-शब्दप्रवाह उज्जैन ,यशधारा - धार, लघूकथा संस्था जबलपुर में उप संपादक -काव्य मंच/आकाशवाणी/ पर काव्य पाठ :-शगुन काव्य मंच