विष्णु सक्सेना साहित्य गौरव व वीणा सक्सेना समाज गौरव के सम्मान से सम्मानित
गाजियाबाद – प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ‘ समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ‘ द्वारा अपने तीसरे स्थापना दिवस पर रविवार 2 मार्च को देश के 8 प्रदेशों से आए 51 प्रतिभागियों को उनके अलग अलग क्षेत्रों में क्ष्रेष्ठ प्रदर्शन पर विभिन्न अवार्डों से सम्मानित किया गया. इस समारोह का आयोजन प्रताप विहार सेक्टर 11, गाजियाबाद के फ्लोरेंस हॉस्पिटल के सेमिनार हाल में किया गया. इसमें गाजियाबाद के वरिष्ठ साहित्यकार विष्णु सक्सेना को ‘ साहित्य गौरव ‘ तथा वीणा सक्सेना को ‘ समाज गौरव ‘ के अवार्ड से सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि विष्णु सक्सेना को इससे पूर्व भी भाषा विभाग हरियाणा चंडीगढ़, हरियाणा साहित्य अकादमी पंचकुला, उ प्र हिन्दी संस्थान लखनऊ, कादंबरी संस्थान जबलपुर व पंजाब कला व साहित्य अकादमी जालंधर द्वारा उनके द्वारा रचित साहित्य के लिए उन्हें पुरुसकृत किया जा चुका है. इसके इतर मानव संसाधन मंत्रालयन नई दिल्ली द्वारा भी 2000 में उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. उनके साहित्य पर 3 विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एम फिल कर चुके हैं. गौरतलब है कि वीणा सक्सेना को भी इससे पूर्व लॉयन क्लब पंचकुला से बैस्ट टीचर अवार्ड, अवंतिका राजीव गांधी एजुकेशन एक्सिलनसी अवार्ड, अवंतिका बैस्ट प्रिन्सिपल अवार्ड, नारी रत्न सम्मान व भारतीय महिला शक्ति सम्मान आदि अनेकों सम्मानों विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. सस्ता के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र बच्चन ने इस अवसर पर कहा कि समाज की प्रतिभाओं को जब सम्मान और सहयोग मिलता है तो वें नई उचाइयाँ छूने व समाज को नई गरिमा प्रदान करने के लिए प्रेरित होती हैं. समारोह के मुख्य अतिथि पी आई आई टी कालिज ग्रेटर नोएडा के चेअरमैन प्रोफेसर डा भरतसिंह ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान समाज के उत्थान में सहायक ही नहीं होता बल्कि वह समाज को गरिमा प्रदान करता है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा एम के सिंह व डा गौरव गुप्ता को उनके समाज कल्याण के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. संस्थान के महानिदेशक अशोक कुमार, कोशाध्यक्ष अमित सक्सेना व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.