सामाजिक

रिश्तों का एटीएम: जब प्यार केवल ट्रांज़ैक्शन बन जाए

रिश्ते अब महज़ ज़रूरतों के एटीएम बनते जा रहे हैं। डिजिटल दुनिया ने संवाद को ‘रीचार्ज पैकेज’ और मुलाक़ातों को ‘होम-डिलीवरी’ में बदल दिया है। दिलचस्पी कम होते ही लगाव की नींव दरकने लगती है—माँ-बेटे के फ़ोन-कॉल में ‘ऑर्डर डिलिवर्ड’ का नोटिफ़िकेशन रह जाता है, दोस्ती ‘वीडियो क्लिप फ़ॉरवर्ड’ तक सिमट जाती है, और दाम्पत्य ‘शॉपिंग-लिस्ट’ में उलझ जाता है। यह लेख बताता है कि क्यों रिश्ते औपचारिकता के जाल में फँसते हैं, इसके नतीजे क्या हैं, और दिलचस्पी को फिर से जीवित रखने के व्यावहारिक, संवेदनशील उपाय कौन-से हैं—ताकि प्यार अनलिमिटेड रहे, केवल टॉप-अप नहीं।

पिछली सदी में साइकिल की घंटी, साँझ की चौपाल, या आँगन का पीपल रिश्तों की धड़कन थे। किसी के दरवाज़े पर दो बार दस्तक हुई तो मतलब साफ़ था—चाय पकाओ, गपशप होने वाली है। आज दरवाज़ा कम बजता है, मोबाइल ज़्यादा। और मोबाइल भी कई बार हाथ में नहीं, डाइनिंग-टेबल पर पड़ा-पड़ा नोटिफ़िकेशन बजाता है—“पैकेज आउट फ़ॉर डिलिवरी।”

हमारी दिनचर्या इतनी एप-आधारित हो चुकी है कि रिश्ते भी ‘ऑन-डिमांड सर्विस’ जैसा अनुभव देने लगे हैं। माँ की याद तब आती है जब ‘घर का अचार’ ख़त्म हो जाता है; भाई का नाम फोन-बुक में तभी स्क्रोल होता है जब ट्रैफ़िक चालान से बचने के लिए किसी कनेक्शन की दरकार होती है; कॉलेज के दोस्त तभी पिंग करते हैं जब उन्हें किसी रेफ़रेंस लेटर की ज़रूरत पड़ती है। “दिलचस्पी” दिन-दहाड़े ग़ायब हो चुकी है, और हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहीं लिखवाई; क्यों? क्योंकि हमारी ज़रूरतें आराम से पूरी हो रही हैं।

ज़रूरत और दिलचस्पी का द्वंद्व

ज़रूरतें बुरी नहीं हैं। पानी, भोजन, सुरक्षा, सहारा—ये सब एक बुनियादी सच हैं। समस्या तब शुरू होती है जब रिश्तों की पूरी परिभाषा ही ज़रूरतों पर टिक जाती है। प्यार, आदर, साझा हँसी, बेवजह के मेसेज—ये सब ‘लक्सरी आइटम’ माने जाने लगते हैं। नतीजा? संवाद सूखता है, उत्साह मुरझाता है, और रिश्ता अपनी ही परछाईं ढोता रहता है।

“कैसे हो?” का जवाब कभी ताल्लुक निभाने के लिए था; अब यह कस्टमर-केयर का स्क्रिप्टेड सवाल लगने लगा है। जोश, जिज्ञासा और जुड़ाव, एक-एक कर सिकुड़ते हैं। दिलचस्पी ‘टॉप-अप’ की तरह है—समय-समय पर न हो तो सर्विस बंद। पर हम अकसर इसे भूल जाते हैं और फिर हैरान होते हैं कि नेटवर्क क्यों नहीं आ रहा।

आधुनिकता के चार कड़वे साइड-इफ़ेक्ट

1. डिजिटल पुल और भावनात्मक दूरी

हम ‘कनेक्टेड’ तो हैं, पर ‘क्लोज़’ नहीं। विडंबना देखिए—वीडियो-कॉल करते हुए भी हम आँखों में आँखें नहीं देख पाते, क्योंकि कैमरा स्क्रीन के ठीक बगल में है।

2. समय का निवेश नहीं, आउटसोर्सिंग का चलन

जन्मदिन का केक, सालगिरह का तोहफ़ा, माँ के घुटनों की दवाई—सब ‘एप सेकेंड’ में बुक। व्यक्तिगत श्रम की जगह ‘प्रोसेस्ड केयर’ ने ली; एहसान की जगह ‘ट्रैकिंग आईडी’।

3. पर्सनल ब्रांडिंग का दबाव

रिश्ते अब फ़ोटो-फ़्रेंडली मोमेंट्स का कोलाज हैं। रीयलिटी में खिलखिलाना कम है, सोशल फ़ीड में ‘स्टोरी’ ज़्यादा। हर मुलाक़ात एक संभावित पोस्ट है—और पोस्ट अगर लाइक्स न बटोर पाए तो दोस्ती में भी ‘कंटेंट वैल्यू’ कम आँकी जाती है।

4. उपभोक्तावाद का शोर

मार्केटिंग ने हमें सिखाया—संतुष्टि ख़रीदी जा सकती है। नतीजे में हम रिश्तों से भी रिटर्न-ऑन-इन्वेस्टमेंट चाहने लगे: “मैंने दादी को विंटर जैकेट भेजा, बदले में वीडियो कॉल तक नहीं मिला।” जैसे स्नेह कोई कैश-बैक स्कीम हो।

समाजशास्त्रीय नज़रिया

समाजशास्त्री बताते हैं कि औद्योगिक क्रांति से लेकर आईटी क्रांति तक, जैसे-जैसे जॉइंट फ़ैमिली से न्यूक्लियर फ़ैमिली की ओर झुकाव बढ़ा, ज़िम्मेदारियाँ तो विभाजित हुईं पर समर्थन-तंत्र भी बिखर गया। अब हर इकाई अपने दम पर दौड़ रही है, इसलिए “सर्वाइवल” सर्वोच्च प्राथमिकता बन गया। दिलचस्पी एक ‘नॉन-एसेंशियल अमीनीटी’ की तरह अंत में जुड़ती है, अगर शक्ति और समय बचा तो।

मानसिक स्वास्थ्य पर असर

इंसान सामाजिक प्राणी है—यह पाठ चौथी कक्षा की किताब में पढ़ाया जाता है, पर समाज की चकाचौंध में अक्सर छूट जाता है कि भावनात्मक संबंध ऑक्सीजन की तरह हैं। लगातार “फ़ंक्शनल” रिश्ते (जहाँ बस लेन-देन हो) अवसाद, तनाव, और एकाकीपन को बढ़ाते हैं। शेयर मार्केट की भाषा में कहें तो “इमोशनल डिविडेंड” गिरने लगता है, और इनसानी ‘निवेशक’ धीरे-धीरे हताश हो जाता है।

दिलचस्पी बचाने के पाँच व्यावहारिक मंत्र

1. शारीरिक उपस्थिति का महत्व

महीने में कम से कम एक बार बिना किसी ‘कारण’ के मिलने जाएँ। डिजिटल मीटिंग काम की है, पर ‘अनप्लग्ड’ साथ का स्वाद कुछ और होता है।

2. अनुस्मृति के छोटे बीज

पुराने फ़ोटो प्रिंट कर फ्रिज पर लगाएँ, हाथ से लिखे नोट्स भेजें। टच का स्पर्श हमेशा स्क्रीन से गहरा होता है।

3. साझा अनुष्ठान बनाएँ

चाहे रविवार की दोपहर की खिचड़ी हो या हर पूर्णिमा पर चाँद देखना—एक छोटा-सा रिवाज़ रिश्ते का ‘रिकरिंग डिपॉज़िट’ है।

4. डिजिटल डिटॉक्स स्लॉट

परिवार या मित्रों के साथ जब भी हों, फोन ‘डिस्टर्ब’ मोड में डालें। पाँच में से दो मुलाक़ातें भी यूँ हो जाएँ तो दिलचस्पी की बैटरी चार्ज रहती है।

5. शब्दों का आदान-प्रदान

“मुझे तुम पर गर्व है”, “आज तुम्हारी याद आई”, “चलो पुराने गाने सुनते हैं”—ऐसे वाक्य बोनस अंक देते हैं। ज़रूरी नहीं कि मुद्दा भारी-भरकम हो; भावना हल्की-सी हो पर ईमानदार हो।

व्यंग्य के सहारे सत्य

कल्पना कीजिए, अगर रिश्तों का भी ‘यूज़र अग्रीमेंट’ होता:

> “मैं, फलाँ-फलाँ, यह स्वीकार करता/करती हूँ कि मैं केवल अपने लाभ के लिए आपको याद करूँगा/करूँगी; अगर दिलचस्पी घटे तो ‘अनसब्स्क्राइब’ कर दूँगा/दूँगी; और शिकायत करने पर ‘कस्टमर सपोर्ट’ को ई-मेल करूँगा।”

सुनने में हास्यास्पद लग सकता है, पर व्यवहार में हम अक्सर यही तो करते हैं! ग़ुस्सा आए तो ‘ब्लॉक’; हँसी आए तो ‘रिएक्ट’; उदासी आए तो ‘म्यूट’। मानो इंसान नहीं, नोटिफ़िकेशन हों—जिन्हें स्लाइड करके साइड में किया जा सकता है।

निष्कर्ष: दिलचस्पी का पुनर्जन्म

रिश्ते खेत की मिट्टी जैसे हैं—नीम-हफ़्ते पानी दो, बीज पनपेंगे; वरना बंजर हो जाएगा। आधुनिकता की रफ्तार हमें मुट्ठी-भर समय भी नहीं छोड़ती, पर उसी मुट्ठी में कुछ बीजों की ज़रूरत है।

जब अगली बार आप किसी प्रियजन का नंबर डायल करें, सोचें—क्या मैं केवल मदद माँगने जा रहा हूँ? अगर हाँ, तो कॉल से पहले एक साधारण-सा मैसेज भी जोड़ दें—“तुम्हारी हँसी याद आई।” हो सकता है, ऐसे छोटे-से वाक्य से बातचीत का पूरा मौसम बदल जाए।

रिश्तों की दुकान में दिलचस्पी कीमत नहीं, करंसी है। अगर वही ख़त्म हो जाए, तो सबसे महँगा तोहफ़ा भी ख़रीदा नहीं जा सकता। इसलिए आज ही थोड़ा निवेश दिलचस्पी में कीजिए; रिटर्न यक़ीनन इनफ़्लेशन-प्रूफ़ मिलेगा—प्यार, अपनापन, और वह अनकही मुस्कान जो स्क्रीन के इस पार भी महसूस होती है।

कहावत है—“घर वही जहाँ दिल हो।” पर दिल वहीं टिकता है जहाँ दिलचस्पी हो। ज़रूरतें पूरी कीजिए, पर उन्हें प्यार का ‘ब्रेक-अप लेटर’ बनने मत दीजिए। याद रखिए, रिश्तों का असली चार्जर दिलचस्पी ही है; वरना कनेक्शन ‘नो-सर्विस’ दिखाने लगता है—और तब, डेटा पैक बढ़ा कर भी सिग्नल नहीं आएगा।

— डॉ. सत्यवान सौरभ

डॉ. सत्यवान सौरभ

✍ सत्यवान सौरभ, जन्म वर्ष- 1989 सम्प्रति: वेटरनरी इंस्पेक्टर, हरियाणा सरकार ईमेल: satywanverma333@gmail.com सम्पर्क: परी वाटिका, कौशल्या भवन , बड़वा (सिवानी) भिवानी, हरियाणा – 127045 मोबाइल :9466526148,01255281381 *अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों भाषाओँ में समान्तर लेखन....जन्म वर्ष- 1989 प्रकाशित पुस्तकें: यादें 2005 काव्य संग्रह ( मात्र 16 साल की उम्र में कक्षा 11th में पढ़ते हुए लिखा ), तितली है खामोश दोहा संग्रह प्रकाशनाधीन प्रकाशन- देश-विदेश की एक हज़ार से ज्यादा पत्र-पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशन ! प्रसारण: आकाशवाणी हिसार, रोहतक एवं कुरुक्षेत्र से , दूरदर्शन हिसार, चंडीगढ़ एवं जनता टीवी हरियाणा से समय-समय पर संपादन: प्रयास पाक्षिक सम्मान/ अवार्ड: 1 सर्वश्रेष्ठ निबंध लेखन पुरस्कार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी 2004 2 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड काव्य प्रतियोगिता प्रोत्साहन पुरस्कार 2005 3 अखिल भारतीय प्रजापति सभा पुरस्कार नागौर राजस्थान 2006 4 प्रेरणा पुरस्कार हिसार हरियाणा 2006 5 साहित्य साधक इलाहाबाद उत्तर प्रदेश 2007 6 राष्ट्र भाषा रत्न कप्तानगंज उत्तरप्रदेश 2008 7 अखिल भारतीय साहित्य परिषद पुरस्कार भिवानी हरियाणा 2015 8 आईपीएस मनुमुक्त मानव पुरस्कार 2019 9 इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ रिसर्च एंड रिव्यु में शोध आलेख प्रकाशित, डॉ कुसुम जैन ने सौरभ के लिखे ग्राम्य संस्कृति के आलेखों को बनाया आधार 2020 10 पिछले 20 सालों से सामाजिक कार्यों और जागरूकता से जुडी कई संस्थाओं और संगठनों में अलग-अलग पदों पर सेवा रिसर्च स्कॉलर इन पोलिटिकल साइंस, दिल्ली यूनिवर्सिटी, कवि,स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार, (मो.) 9466526148 (वार्ता) (मो.) 7015375570 (वार्ता+वाट्स एप) 333,Pari Vatika, Kaushalya Bhawan, Barwa, Hisar-Bhiwani (Haryana)-127045 Contact- 9466526148, 01255281381 facebook - https://www.facebook.com/saty.verma333 twitter- https://twitter.com/SatyawanSaurabh