ज्ञान
सारे हैं ज्ञानी भगत, सारे हैं गुणवान,
दूजों को समझें सदा, बेवकूफ नादान,
बेवकूफ नादान, यही झगड़ा करवाता,
ज्ञानी जी का ज्ञान, यही गच्चा खा जाता,
कहें “धीर”कविराय, लगें सारे बेचारे,
खुद को कहें महान, यहाँ सारे के सारे।
— महेंद्र कुमार वर्मा
सारे हैं ज्ञानी भगत, सारे हैं गुणवान,
दूजों को समझें सदा, बेवकूफ नादान,
बेवकूफ नादान, यही झगड़ा करवाता,
ज्ञानी जी का ज्ञान, यही गच्चा खा जाता,
कहें “धीर”कविराय, लगें सारे बेचारे,
खुद को कहें महान, यहाँ सारे के सारे।
— महेंद्र कुमार वर्मा