मुक्तक
सितम कोई नया जब जब भी वो ईजाद करते हैं
हमारी खुशनसीबी है वह हमको याद करते हैं
नहीं करते कोई शिकवा शमां से उसके परवाने
वफा पर मिटने वाले क्या कभी फरियाद करते हैं
कर्मों के अनुसार सभी का खेल बताया जाएगा
जो दोषी होगा उसको ही दोषी बतलाया जाएगा
योगी जी आदर्श हमारे साथ सत्य के सदा खड़े हैं
जो आतंक समर्थन करते मिट्टी में मिलाया जाएगा
— डॉक्टर इंजीनियर मनोज श्रीवास्तव
