केयरलेस ब्यूटी बट कैरीकेयर फुली
उसे जीन्स-टॉप पसंद नहीं है,
ऐसा नहीं!
बस, पूरी बाँहों की कुर्ती,
और एक खूबसूरत दुपट्टा
यही उसकी पहचान है।
उसके बाल अब भी वैसे ही हैं,
जैसे वर्षों पहले थे।
अपनी केयरलेस ब्यूटी को
वो बहुत केयरफुली कैरी करती है,
वरना इतने सालों में भी
कैसे रहती सेम टू सेम!
आज भी वो हल्की चिकनकारी कुर्ती में,
चुन्नी सँभालती,
कहर ढाती है।
फिर भी बेहद सहज रहती है।
यूँ ही बेतरतीब केयरलेसली
बिखरी लटें,
मोटे काजल की लकीरें,
और हीरे की ज़रा बड़ी नकफुल्ली
सब गवाही दे रहें हैं
कि सहज दिखाने की नाकाम कोशिश में
धडकने कितनी असहज बना देती है दिलों को।
दिल ले गई कुड़ी…
कभी-कभी किसी की जगह
कोई ले ही नहीं पाता,
चाहे लाख मिस वर्ल्ड
या मिस यूनिवर्स क्यों न हो!
सेम फीलिंग येट!!!
— सविता सिंह मीरा
