कविता

कविता : भय मुक्त

रात जहाँ पहुचती है घुप्प अँधेरे के साथ
मौत अपने वहशीपन से बाहर निकलकर
विचरण करती है
तलाश करती किसी की जिन्दा लाश
जहाँ एक अंतहीन सन्नाटा
पसरता जाता है
झील करवट बदलती है
चीटियाँ तक छिप जाती है बिलों में
भला भय पर विजय पाना
भय को जीत लेना नहीं
भय की गहराई में उतरते जाना है
भय को समझ लेना ही भय से मुक्त होना है !

रुचिर अक्षर

रुचिर अक्षर. कवि एवं लेखक. निवासी- जयपुर (राजस्थान). मो. 9001785001. अहा ! जिन्दगी मासिक पत्रिका व अन्य पत्रिकाओं में अनेक कविताएँ , गजलें, नज्में प्रकाशित हुईं. वर्तमान समय में 'दैनिक युगपक्ष' अखबार में नियमित लेखन ।