गीतिका
जीवन है एक सुंदर सपना
लगता यहाँ हर कोई अपना
कभी हँसाती कभी रुलाती
कभी दिखाती प्यारा सपना
जैसा भी प्रभु का दिया है
भोग रहे है मान कर अपना
नही शिकायत इष्ट देव से
करते सदा उनकी वन्दना
आराध्य ही पार है लगाते
आराधना ही ध्येय अपना
शान्ति पुरोहित
शांति बहन , कविता अच्छी है . यह जीवन सुन्दर तो है ही, दुःख सुख सब साथी रहते हैं . अगर दुःख को भी जिंदगी का अहम् हिस्सा मान कर चलें तो सब सुख ही सुख है . सच्चाई यह है कि इस संसार से कोई जाना नहीं चाहता . कुछ लोग गरीबी में भी संतुष्ट रहते हैं , कुछ करोडपति भी अताम्ह्त्य करते देखे गए हैं . अगर भगवान् पर सब छोड़ दें तो मज़े ही मज़े हैं .
ji gurmel bhai sahb aap bja frma rhe ho
विजय कुमार भाई जी कविता ठीक नही लगी क्या ?
बहिन जी, बुरा न मानें. कविता ठीक तो लगी है, पर आपकी दूसरी कविताओं की तुलना में कुछ कम है. आप लिखती रहिये.
जी विजय कुमार भाई जी
ठीक !