हाईकु
आतिशबाजी
प्रदूषित करेगा
वातावरण
स्नेह दिपक
जलाये क्यू न हम
इस दिवाली
कोई अपना
हमसे रुठा हुआ
चलो मनाये
मदद करे
जरुरतमंद की
हाथ बढाये
आशीर्वाद ले
अपने बुजुर्गो का
दीप जलाये
शुभकामना
दीवाली की सभी को
मेरा नमन
आतिशबाजी
प्रदूषित करेगा
वातावरण
स्नेह दिपक
जलाये क्यू न हम
इस दिवाली
कोई अपना
हमसे रुठा हुआ
चलो मनाये
मदद करे
जरुरतमंद की
हाथ बढाये
आशीर्वाद ले
अपने बुजुर्गो का
दीप जलाये
शुभकामना
दीवाली की सभी को
मेरा नमन
Comments are closed.
केवल आतिशबाजी ही नहीं, हर त्यौहार पर कुछ न कुछ प्रदुषण और अपव्यय होता है. जैसे होली पर पानी, बकरीद पर पशु हत्या, क्रिसमस पर बिजली आदि. इस कारण त्यौहार मनाना बंद नहीं किया जा सकता.
एकता जी , हाइकु बहुत अच्छा लगा . हर बात समझ में आई . धन्यावाद