**भावनाओं का समंदर***
भावनाओं का एक समंदर,
उठता रहता है
अकसर मेरे अंदर!
कभी-कभी
उद्वेलित हो उठता है,
कभी खुशी से,
चहक उठता है!
बरसाती झरने की तरह ,
झरना चाहता है,
निर्जन वन मैं,
हर तरफ गूँज उठे,
जहाँ उसकी ध्वनी!
उससे झरते भावों को
सुन सके,
कोई परिंदा,समझ सके!
कभी बन
उफनती बरसाती नदिया,
बहा ले जाना चाहता है,
सारे भावों को!
हर रुकावट को हटा,
तीव्र-गति से!
बडा मुशकिल होता है,
इन भावनाओं को,
आहत करना!
सोचती हूँ???
क्यों न इन सारे,
विचारों कों,भावो को
मथ लूँ!
शायद मन का जहर निकल,
हाथ लग जाये अमृत!
कर दूँ उसे वितरित ,
समस्त जग मैं!
लोगों के दिल मैं बसे
जहर को,
बेअसर करने बाली
औषधि बना!
सत्ता के गलियारों मैं
छिड़क दूँ,
राजनीती जो सड़,गल,
तब्दील हो चुकी है,
एक जहरीली गैस मैं!
फैल रही है
जो पूरे देश मैं,
सुनामी की तरह!
बहा ले जा रही है ,
लोगो के विशवाश को,
पिघल रहे हैं जज्बात,
टूट रहे हें सपने,
क्षीण हो रहीं आशायें!
शायद ये” अमृत”
नया कुछ
चमत्कार करदे!
क्षीर सागर की तरह !
कोई” शिव”प्रकट हो ,
जो पीले, इस जहर को!
और बचाले इस देश को,
इस जहरीले,
राजनैतिक धुँअें के,
दुष्प्रभाव से !
मेरा मंथन जारी है….
काश कि कोई “शिव” फिर
अवतरित हो…..
भावनाओं का एक समंदर,
उठता रहता है
अकसर मेरे अंदर!
…राधा श्रोत्रिय”आशा”
१९-०३-२०१४
अच्छी कविता ! अब जहर पीने वाले नीलकंठ की तलाश है.
बहुत अच्छी कविता .