कविता

कविता : दहेज़ विरोधी मोर्चा

एक बार सेठ के पास
एक युवक आया
आते ही पानी पिया
कहते हुए मुस्कराया
सेठ जी-
हम दहेज विरोधी मोर्चा कर रहे हैं शुरू
हमने मिलकर है ये सोचा
आप संभालें यह मोर्चा
आपके भी हैं तीन बेटियां
नहीं देनी उन्हें दहेज पेटियां
सेठ जी बड़ी शान से बोले-
तुमने भी तो ये फैसला
शादी के बाद है अपनाया
कंधे पर उसके हाथ रखकर
अच्छी तरह समझाया
मैं मोर्चा फिर संभालूंगा
पहले बेटों की शादी कर डालूंगा
सोच रहा था मैं ये कब से
कि कन्यादान करने से पहले
दहेज विरोधी मोर्चा अपना लूंगा

*एकता सारदा

नाम - एकता सारदा पता - सूरत (गुजरात) सम्प्रति - स्वतंत्र लेखन प्रकाशित पुस्तकें - अपनी-अपनी धरती , अपना-अपना आसमान , अपने-अपने सपने [email protected]

One thought on “कविता : दहेज़ विरोधी मोर्चा

  • विजय कुमार सिंघल

    हा….हा….हा…. बढ़िया. आपने दहेज़ विरोधी दिखावे की पोल खोलकर रख दी है.

Comments are closed.