इतिहास

कौन है रामपाल ?

कांग्रेस के शासन मे रामपाल ने 40 बार कोर्ट की अवमानना करने वाला जिसके  टोंटे नमो सरकार ने ढीली कर दी आखिर कौन है ?

आईये जाने इसके बारे में

असली नाम: रामपाल सिंह जतिन

शुरूआती ज़िंदगी: रामपाल ने हरियाणा सरकार में जूनियर इंजीनियर के पद पर 18 साल सरकारी नौकरी की.

विवादित जगह: सतलोक आश्रम, करौंठा, रोहतक

अनुयायी: करीब एक लाख

बाबा पर गंभीर आरोप:जुलाई 2006 में बाबा रामपाल और आर्य समाज के समर्थकों में खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें एक शख़्स की मौत हो गई. बाबा पर कत्ल का मुकदमा दर्ज हुआ और अब बारी गिरफ्तारी की है.

अब जनता कयास लगा रही है की कोंग्रेस के शाशन काल  में क़ानून  के अवहेलना करने वाला इमाम बुखारी भी जल्द ही गिरफ्त में होगा.

 

2 thoughts on “कौन है रामपाल ?

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    मुझे तो लोगों की सोच पर दुःख होता है कि क्यों इन लोगों के झांसे में आ कर अपना धन बर्बाद करते हैं . लोग यह भी सोच नहीं पाते कि एक संत जो काम करोड़ लोभ मोह अहंकार से लोगों को छुटकारा पाने के लिए परमात्मा का नाम जपाता फिरता है वोह खुद इतनी जाएदाद का मालिक बन जाता है , और मज़े की बात यह कि कानून से भी टक्कर ले रहा है , यह कैसे महात्मा हो सकता है ?

  • विजय कुमार सिंघल

    ऐसे नकली साधू संतों के खिलाफ कानून तोड़ने पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए.

Comments are closed.