बाबाजी की भभूत
” सासु माँ मेरा लाल रमिया आँख ही नहीं खोल रहा है,कुछ करो ना जल्दी से इसे डाकदर के पास ले चलो |, सीता ने रोते हए अपनी सास को कहा | सास निम्मो ने देखा तो एकबारगी वो भी घबरा गयी पर जल्दी ही अपने को सहज करते हए बोली| ” मत डरो , बाबाजी ने जो भभूत दी है वो जल्दी से इसके शारीर पर मल दो कुछ ही देर में आराम आ जायेगा बिटवा को |,
सीता डरी हुई तो थी गुस्से से उबलते हुए बोली ” अम्मा जी आप इन झोला छाप बाबाओ पर विशवास कीजिये मै तो अपने बिटवा को ऐसे बाबाओ के चक्कर में पढ़ कर मरने नहीं दे सकती | डॉ ने देखने के बाद बताया ”बिलकुल सही समय पर आप इसे अस्पताल ले आयी, इसे पीलिया और तेज बुखार है | जो वक्त पर इलाज ना होने पर बच्चे को जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है
— शान्ति पुरोहित
बहुत अच्छी लघुकथा. अन्धविश्वास से केवल हानि ही होती है. इससे बाहर निकलना आवश्यक है.
बहुत आभार विजय कुमार भाई जी
पता नहीं कब यह लोग बाबाओं के चुंगल से निकलेंगे . जागरूपता के लिए यह कहानी बहुत अच्छी लगी .
आभार गुरमेल भाई साहब