कविता

रवि का अभिनंदन

sunrise

पूरी प्रकृति है,
जाड़े की गिरफ़्त में!
साँस रोके खड़े हैं.
पैड़-पौधे,
एकदम शांत!
दुबके हुए है पंक्षी भी,
अपने-अपने घोंसलों में!
सुबह की प्रतीक्षा में है,
हर आमजन अपने-अपने घरों में!
रजाई में दुबका ठिठुरता हुआ,
कि कब रवि प्रकट हों और ठंड का कहर,
हो बेअसर!
रवि को भी आया तरस,
खोल बादलों का दरवाजा,
हौले से बाहर झाँका!
जड थी पूरी प्रकृति जाड़े से,
ठिठुर रहे थे सब के सब,
रवि का मन पसीजा!
देख यह और छोड़ हठ,
आये निकल बादलो के ओट से!
लगा सिंदूरी आभा लिये,
बड़ी सी गेंद हुई,
आस्माँ में प्रकट!
उनकी पावन,
रशमियाँ होले-होले,
अपनी नर्म हल्की छुअन से,
सबको दस्तक देकर जगा रही हैं !
पेड़-पौधों में आ गई जान,
लगा जैसे लहरा- लहरा कर,
सबका कर रहे है अभिवादन!
पंक्षी भी घोंसलों से बाहर निकल,
भरने को तैयार हैं उड़ान!
आमजन भी अपनी-अपनी,
रजाईयों से बाहर निकल!
द्वार खोल कर रहे हैं,
रवि का अभिनंदन!
…राधा श्रोत्रिय”आशा”
All rights reserved

राधा श्रोत्रिय 'आशा'

जन्म स्थान - ग्वालियर शिक्षा - एम.ए.राजनीती शास्त्र, एम.फिल -राजनीती शास्त्र जिवाजी विश्वविध्यालय ग्वालियर निवास स्थान - आ १५- अंकित परिसर,राजहर्ष कोलोनी, कटियार मार्केट,कोलार रोड भोपाल मोबाइल नो. ७८७९२६०६१२ सर्वप्रथमप्रकाशित रचना..रिश्तों की डोर (चलते-चलते) । स्त्री, धूप का टुकडा , दैनिक जनपथ हरियाणा । ..प्रेम -पत्र.-दैनिक अवध लखनऊ । "माँ" - साहित्य समीर दस्तक वार्षिकांक। जन संवेदना पत्रिका हैवानियत का खेल,आशियाना, करुनावती साहित्य धारा ,में प्रकाशित कविता - नया सबेरा. मेघ तुम कब आओगे,इंतजार. तीसरी जंग,साप्ताहिक । १५ जून से नवसंचार समाचार .कॉम. में नियमित । "आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समूह " भोपाल के तत्वावधान में साहित्यिक चर्चा कार्यक्रम में कविता पाठ " नज़रों की ओस," "एक नारी की सीमा रेखा"

2 thoughts on “रवि का अभिनंदन

  • विजय कुमार सिंघल

    अच्छी कविता. ऐसी ठण्ड में सूर्य भगवन के दर्शन ही सुख देते हैं.

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    राधा जी , कविता बहुत अच्छी लगी , कुछ हंसी भी आ गई किओंकि इस वक्त माइनस टू डिग्री सेल्सिअस टेम्प्रेचर है बाहिर और घर में हीटिंग लगा कर दुबके बैठे हैं . सूरज देवता के दर्शन तो होते ही नहीं , उस के लिए अभी चार महीने इंतज़ार करना पड़ेगा . अब तो अगर सूरज देवता बाहिर आ भी जाएँ तो वोह विचारे भी कम्बल ओड़ कर बाहिर आएँगे .

Comments are closed.