नाम कुछ है और काम कुछ और है
आज का दौर यही है नाम कुछ है और काम कुछ और है –
मिस्टर दानी ने एक फूटी कौडी दान में नहीं दी
और दूल्हे जान ने जिंदगी भर शादी नहीं की
एक घर में छोटूराम सबसे बड़े भाई हैं
उनकी पत्नी का नाम छुट्टो है पर उसकी साढ़े छ्ह फुट लंबाई है
“दर्शन सिंह” की खोज में शहर के सभी दरोगा घूमते हैं
पर उनके दर्शन नहीं हो पाते हैं
मुहल्ले के “तुलसीदास” फिल्मी गाने गाते हैं
शांती प्रसाद की पत्नी का नाम ज्वाला है
उनका लड़का “गोरेलाल” है जो उल्टे तवे से भी जयादा काला है
“विलायती राम” का नाम जरूर विलायती राम है पर वो शुद्ध देशी है
और नाम की महिमा भी कैसी है उन विलायती राम की पत्नी का नाम “स्वदेशी” है,
और अंत में नाम प्रकाश लेकिन मरे अंधेरे में 🙂
आज का दौर यही है नाम कुछ है और काम कुछ और है l
हा…हा…हा….हा…. बढ़िया !
धर्म सिंह जी , बहुत अच्छा लगा .
धन्यवाद