लघुकथा

हैप्पी न्यू ईयर

31 दिसंबर की रात के जैसे ही बारह बजे  सब एक दूसरे नव वर्ष की बधाई देने लगे कोई गले लगकर कोई हाथ मिलाकर, सब पार्टी में मस्त झूम रहे थे नाच रहे थे। सब में जाने कैसा जूनून छाया था जैसे फिर कभी नया साल नही आयेगा नही, बस यह उनके जीवन का आखरी साल हो, लाखो रूपये बरबाद कर दिए थे कई लोगो ने नये साल की पार्टी के लिये ।
गरीब रामु के 10 साल के बच्चे ने रामु से पूछा बापू यह सब क्या कर रहे आज क्या कोई त्यौहार हैं, रामू ने उसके सर पर हाथ फेरते हुवे कहा बेटा यह नया साल मना रहे आज से नया साल लगा हैं । रामू के बेटे ने फिर सवाल पूछा बापू अपना नया साल कब आयेगा हम सब कब मिलकर ऐसी पार्टी करेंगे ?
बेटे के सवाल का रामू के पास कोई जवाब नही था वो अपने बेटे का हाथ पकड़ नीचे मुहँ किये अपने घर की तरफ बढ़ने लगा ।

जीतेंद्र “नील”
( इंदौर )

जितेन्द्र सिंह कृष्णावत 'नील सिंह'

जीतेन्द्र सिंह कृष्णावत ( नील सिंह ) शिक्षा :- बीएससी व्यवसाय :- ट्रांसपोर्ट रूचि :- पुराने हिंदी गीत एवं गज़ल सुनना पेंटिंग करना, मन के भावो को कविता में लिखना । पता :- जीतेन्द्र सिंह कृष्णावत ( नील सिंह ) 39, सुभाष नगर, देव नारायण भवन इंदौर ( म. प्र. )452003 मोब. न. :- 09575609574

One thought on “हैप्पी न्यू ईयर

  • विजय कुमार सिंघल

    अच्छी लघु कथा. !

Comments are closed.