शिशुगीत – 5
१. टीवी
चुटकी, भीम, कालिया, राजू
सबसे हमको मिलवाता
डोरेमॉन, घसीटा, मोटू
पतलू के घर ले जाता
डिस्कवरी चैनल टीचर सा
बातें नयी बताता है
छुट्टी मिलते टीवी देखो
मजा बहुत ही आता है
२. चॉकलेट
चॉकलेट से बढ़िया कुछ ना
तुम भी दिनभर खाओ जी
पॉकिटमनी मिले जितनी भी
सारे की ले आओ जी
३. टीचर
हमको रोज पढ़ाते हैं
अच्छी बात बताते हैं
नहीं मारते कभी हमें
होमवर्क दे जाते हैं
४. तारे
तारे कितने सारे हैं
दीपक से उजियारे हैं
गिन-गिनकर थक जाता हूँ
जाने कब सो जाता हूँ
५. पेंसिल
धड़-धड़, धड़-धड़ चलती है
लिखता ही मैं जाता हूँ
१० में १० नंबर हरबार
परीक्षाओं में लाता हूँ
कुछ और अच्छे शिशु गीत ! बहुत खूब अजीतेंदु जी.