समाचार

“जय विजय” के रचनाकार को ‘भारत गौरव सम्मान’

AjaxImageUpload

हमें यह सूचना देते हुए अत्यन्य गर्व की अनुभूति हो रही है कि कर्नाटक के प्रसिध्द हिन्दी साहित्यकार एवं  ‘जय विजय’ के एक रचनाकार डॉ. सुनील कुमार परीट जी को ‘भारत गौरव सम्मान’  से अलंकृत किया गया है.

दिनांक १४ दिसंबर २०१४ को उज्जैन के मौनतीर्थ आश्रम में विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, भागलपुर बिहार ने अपने १९ वीं अधिवेशन में विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. सुमन भाई ’मानस भूषण’ जी ने डॉ. सुनील कुमार परीट जी को ’भारत गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया, जिसमें उन्होंने सम्मान-पत्र, स्मृति चिन्ह, मेडल, किताबें प्रदान किया। साथ ही उन्होंने डॉ. सुनील कुमार परीट जी को ’अखिल भारतीय मानस परिवार’ की बेलगांव इकाई के संयोजक पद पर नियुक्त करके मान्यता-पत्र भी प्रदान किया।

‘जय विजय’ की और से डॉ परीट को हार्दिक साधुवाद !

2 thoughts on ““जय विजय” के रचनाकार को ‘भारत गौरव सम्मान’

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत बहुत साधुवाद, डॉ साहब ! आप इस सम्मान के लिए सुपात्र हैं! इससे ‘जय विजय’ का भी गौरव बढा है.

  • Man Mohan Kumar Arya

    राष्ट्र भाषा की सेवा के सम्मानित डॉ. सुनील कुमार परीट जी को हार्दिक बधाई।

Comments are closed.