स्वभाव
स्वभाव मनुष्य का
व्यक्तित्व दिखाता है
हर इंसान दुनिया मे
अलग स्वभाव पाता है
मदु स्वभाव जहां
आकर्षित करता है
कटु वहां ही विचलित करता है
इंसान जाना जाता है
अपने स्वभाव से
जान पाते हे सभी
उसके हाव भाव से
ये स्वभाव ही है जो
शिखर तक पहुचाता है
और यहीं स्वभाव हमें
मिट्टी मे भी मिलाता है
मधुरता अपने आप मे
एक पहचान देती है
कटुता निर्बलता को
झट से भांप लेती है
स्नैह और संस्कार
जहां अपनी पहचान बताते है
कङवापन वहीं हमारा
देखो मान घटाते है
कोशिश करे स्वभाव मे अपनी
ऐसी शान ले आये
जाते जाते दुनिया को
इक पहचान दे जाये
बढ़िया कविता !
आभार आदरणीय
बहुत खूब .
शुक्रिया गुरमेल साहब हौंसला बढाने का