अकल और पंजा
शेर-सियार ने सावन में
झूला एक लगाया
बीस-बीस बार झूलेंगे
ऐसा नियम बनाया
एकदिन दोनों दोस्तों में
होने लगा जब झगड़ा
आकर उनसे पूछी लोमड़ी
क्या है भाई लफड़ा
बोला शेर, बहन ! इस पर
क्यों न आयेगा खीस
खुद बीस को दस कहता
मेरे दस झूले को बीस
नहीं बहन झूठे शेर को
गिनना भी न आता है
खुद ज्याद झूलता है
मुझे पंजे से डराता है
अकल लगाओ गिनती सिखो
शेर तेरा है गलत धंधा
लोमड़ी पर शेर झपटकर बोला
यहाँ अकल नहीं चलता है पंजा
जान बचाकर भागी लोमड़ी
रास्ते में मिला एक पेड़
उसके मोटे तने में था
एक बहुत बड़ा सा छेद
तना छेद से भागी लोमड़ी
शेर को दे डाली झटका
शेर पीछे से जब लपका
मोटा शरीर उसी में अँटका
हँसती हुई बोली लोमड़ी
कहाँ गया अब तेरा बल
अकल लगाकर नकल भी करना
यहाँ पंजा नही चलती है अकल
-दीपिका कुमारी दीप्ति
धन्यवाद सर !
अच्छी बाल कविता .
हा…हा…हा…. बढ़िया बाल कविता !