कविता

भौगोलिक उपनाम

दुनिया में सबसे महान है
हमारा प्यारा हिंदुस्तान
आओ बच्चों जानें हम
इसके शहरों का भौगोलिक उपनाम

ईश्वर का निवास प्रयाग है
पंच नदी पंजाब
साल्ट सीटी गुजरात है
कोयला नगरी धनबाद

खुशबू शहर कन्नौज है
राज का ताज चितौड़
कोलकाता महलों का शहर
इलेक्ट्रॉनिक शहर बंगलौर

गुलाबी नगर जयपूर है
सुरमा नगरी बरेली
इस्पात नगर जमशेदपूर है
रैलियों का शहर ऩई दिल्ली

अंतरिक्ष नगर बंगलोर है
स्वर्ण शहर अमृतसर
कोशी बिहार का शोक है
बंगाल का शोक दामोदर

लखऩऊ नवाबों का शहर
सूर्य नगरी जोधपुर
मदूरै त्योहारों का शहर
कर्णाटक रत्न मैसूर

सोया प्रदेश मध्य प्रदेश
धान का डलिया छतिसगढ़
अंडों की टोकरी आंध्र प्रदेश
ताला नगरी अलीगढ़

पवित्र नदी गंगा है
दक्षिण की गंगा काबेरी
काली नदी शारदा है
ब्लू माउण्टेन है नीलगिरी

पृथ्वी का स्वर्ग श्रीनगर
भारत का द्वार मुम्ब़ई
मेघालय मेघों का घर
सुप्रसारित नगर चेन्ऩई

भारत का जुड़वा नगर है
हैदराबाद- सिकंदराबाद
कपूरथल्ला बगिचों का शहर
मैनचेस्टर अहमदाबाद

– दीपिका कुमारी दीप्ति

दीपिका कुमारी दीप्ति

मैं दीपिका दीप्ति हूँ बैजनाथ यादव की नंदनी, मध्य वर्ग में जन्मी हूँ माँ है विन्ध्यावाशनी, पटना की निवासी हूँ पी.जी. की विधार्थी। लेखनी को मैंने बनाया अपना साथी ।। दीप जैसा जलकर तमस मिटाने का अरमान है, ईमानदारी और खुद्दारी ही अपनी पहचान है, चरित्र मेरी पूंजी है रचनाएँ मेरी थाती। लेखनी को मैंने बनाया अपना साथी।। दिल की बात स्याही में समेटती मेरी कलम, शब्दों का श्रृंगार कर बनाती है दुल्हन, तमन्ना है लेखनी मेरी पाये जग में ख्याति । लेखनी को मैंने बनाया अपना साथी ।।

One thought on “भौगोलिक उपनाम

  • विजय कुमार सिंघल

    बढ़िया, जानकारी पूर्ण कविता !

Comments are closed.