कवितापद्य साहित्य

अब कहाँ है धीर..?

विलम्ब के घन हो धड़ाधड़,
चपला की हूंकार गड़ागड़,
बूंदें गिरती है तड़ातड़,
अश्रुओं के वीर…
अब कहां है धीर?
गिर पड़े गह्वर में शोणित,
है ‘प्रजापति’ प्राण रंजित,
भाल पर है भाग्य अंकित,
लेख लिख गंभीर…
अब कहां है धीर?
सृष्टि लुण्ठित है बड़ी,
असफलताएँ खड़ी,
रिक्तिकाओं में जड़ी,
ले अनोखी भीर…
अब कहां है धीर?
भागना तो भीरता है,
जागना तो धीरता है,
और करुणा वीरता है,
चीखती है पीर…
अब कहां है धीर?
सुप्त है सब जुजुप्साएँ,
किसके आगे गिड़गिड़ाएँ?
समक्ष है ये विडम्बनाएँ,
गिरी कठिन प्राचीर…
अब कहाँ है धीर?
शूद्र है जो रेंगता है,
कायर खड़ा हो देखता है,
स्वार्थी घट सेंकता है,
जा अरुण के तीर…
अब कहाँ है धीर?
पाखियों के पूज्य पण्डित,
कर रहे मूरत विखण्डित,
क्षुब्धताओं से है मण्डित,
चल हो चलें अधीर…
अब कहां है धीर?
पश्चिमी अंधड़ घुमड़ कर,
निर्लज्जता से उमड़ कर,
बेहयाओं से बिछड़ कर,
खींचे अपना चीर…
अब कहाँ है धीर?
पाषाण-सा तू क्यों खड़ा,
पहेलियों में क्यों जड़ा,
क्या तम उजाले से बड़ा,
ला रवि का नीर…
अब कहाँ है धीर?
तारकों की बात ना कर,
पावकों में हाथ ना कर,
शावकों का साथ ना कर,
भस्म कर शरीर…
अब कहाँ है धीर?

अब कहाँ है धीर?

सूर्यनारायण प्रजापति

जन्म- २ अगस्त, १९९३ पता- तिलक नगर, नावां शहर, जिला- नागौर(राजस्थान) शिक्षा- बी.ए., बीएसटीसी. स्वर्गीय पिता की लेखन कला से प्रेरित होकर स्वयं की भी लेखन में रुचि जागृत हुई. कविताएं, लघुकथाएं व संकलन में रुचि बाल्यकाल से ही है. पुस्तक भी विचारणीय है,परंतु उचित मार्गदर्शन का अभाव है..! रामधारी सिंह 'दिनकर' की 'रश्मिरथी' नामक अमूल्य कृति से अति प्रभावित है..!

4 thoughts on “अब कहाँ है धीर..?

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    वाह वाह .

    • सूर्यनारायण प्रजापति

      धन्यवाद सा

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत खूब !

    • सूर्यनारायण प्रजापति

      धन्यवाद…

Comments are closed.