शिशुगीत – 6
1. रबर
गलत लिखे को तुरंत मिटा दे
कॉपी मेरी रखता साफ
गुस्सा होने से ही पहले
टीचर कर देते हैं माफ
2. दूध
मम्मी बोले दूध पियो
लेकिन मुझे नहीं भाता
इधर-उधर जाकर घर में
मैं हरदम ही छिप जाता
मम्मी ढूँढ ही लेती है
बूस्ट मिलाकर देती है
3. बल्ब
कमरे में ये भरे उजाला
छोटा सूरज-चाँद निराला
रोज शाम को जलता है
जब-जब सूरज ढलता है
4. घड़ी
टेबलपर बैठी रहती
सबको समय बताती है
सुबह-सुबह ये बज-बजकर
मुझको रोज उठाती है
5. टॉर्च
जैसे ही बिजली जाती
हमसब टॉर्च जलाते हैं
कैंडिल, माचिस ढूँढते
डर को दूर भगाते हैं
बहुत अच्छे शिशु गीत !