शिशुगीत – ७
१. जूते
कील, धूल से हमें बचाते
पॉलिश पा चमचम हो जाते
काले हों या रंग-बिरंगे
जूते काम हमेशा आते
२. चप्पल
जैसे जूता वैसे चप्पल
इसके बिन मत फिरना इक पल
कॉकरोच पर पैर पड़ा तो
तन में हो जाएगी हलचल
३. मच्छरदानी
रोज लगाओ मच्छरदानी
बैठ उसी में पढ़ो कहानी
वरना मच्छर के हमले से
नहीं बचा पाएगी नानी
४. खिड़की
खुलते ही ताजी हवा
कमरे में ले आती है
आँधीं में खड़-खड़ करे
थोड़ा-बहुत डराती है
५. दरवाजा
करता घर की पहरेदारी
हमें बचाता चोर से
जैसे कोई इसको पीटे
चिल्लाता है जोर से